---विज्ञापन---

iPhone और iPad में आई बड़ी समस्या, लाखों यूजर्स हुए परेशान; आप मत करना ये गलती    

iOS 17.5 and iPad OS 17.5 Bug : अगर आप भी आईफोन या आईपैड यूज करते हैं तो अभी के लिए अपने डिवाइस को iOS 17.5 या iPad OS 17.5 में अपडेट न करें। इससे आपको बड़ी दिक्कत हो सकती है। चलिए जानें कैसे

Edited By : Sameer Saini | Updated: May 19, 2024 15:03
Share :
iOS 17.5 and iPad OS 17.5 Bug

iOS 17.5 and iPad OS 17.5 Bug: जब से iOS 17.5 का अपडेट जारी हुआ है तब से लाखों iPhone यूजर्स की टेंशन बढ़ गई है। जी हां, फोन में एक नए तरह का बग आ गया है जिसके बाद डिलीट हुए फोटो फिर से गैलरी में दिखाई दे रहे हैं। वहीं, अब एक नई रिपोर्ट ने अपडेट के बारे में एक और बड़ा खुलासा किया।

MacRumors के अनुसार, अपडेट iPhone ही नहीं बल्कि iPad को भी एफेक्ट कर रहा है, भले ही आपने अपने डिवाइस से तस्वीरें डिलीट कर दी हों या डिवाइस किसी शख्स को बेच दिया हो। फोन में अभी भी पुरानी फोटोज दिखाई दे रही हैं। एक Reddit यूजर ने भी पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है।

---विज्ञापन---

यूजर की पोस्ट के मुताबिक, iPad Pro से डेटा डिलीट करने के बाद भी कुछ तस्वीरें दोबारा दिखाई दे रही हैं। यूजर ने डिवाइस बेचने से पहले डेटा मिटा दिया था लेकिन iPadOS 17.5 को अपडेट करने के बाद, कुछ तस्वीरें iPad पर फिर से दिखाई दीं।

दोस्त ने फोन कर बताया

यूजर ने पोस्ट करके बताया कि उसने आईपैड बेचने से पहले ऑफिशियल एप्पल गाइड को फॉलो करते हुए आईपैड से सारा देता मिटा दिया था। आईपैड से डेटा मिटाने के बाद उसने कभी भी अपनी एप्पल आईडी के साथ उस आईपैड में लॉगिन भी नहीं किया। शख्स ने बताया सितंबर 2023 में उसने अपना आईपैड एक दोस्त को बेच दिया, लेकिन आईपैड ओएस 17.5 में अपडेट करने के बाद उसके दोस्त ने फोन कर बताया कि उसकी कुछ पुरानी तस्वीरें दिखाई दे रही हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : AC चलाते समय भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, बम की तरह हो सकता है ब्लास्ट

iPad Pro (4th Generation) में दिखा बग

शख्स ने यह भी कहा कि ये एक मैसिव प्राइवेसी ब्रीच है कितने लोगों ने अब तक अपने डिवाइस बेचे हैं जिनकी तस्वीरें अब गलत हाथों में भी जा सकती हैं। रिपोर्ट के अनुसार, समस्या को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट किए गए 12.9-inch iPad Pro (4th Generation) पर देखा गया है।

इस केस में जो फोटोज वापस आई हैं वो 2017 की हैं। शख्स ने iPhone से इन फोटोज को शूट किया था और iCloud फोटो लाइब्रेरी के जरिए डिवाइस में सिंक किया था। यह मामला कई यूजर्स द्वारा रिपोर्ट किए जाने के बाद आया है। iPhone पर भी अपडेट करने के बाद हटाई गई तस्वीरें फिर से दिखाई दे रही हैं। हालांकि, वे सभी रिपोर्ट्स उन लोगों तक ही सीमित थे जिनके पास डिवाइस थे और जिन्होंने आईक्लाउड फोटो लाइब्रेरीज और Apple ID में लॉगिन किया था।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: May 19, 2024 03:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें