India vs South Africa 1st T20 Live Streaming: आज T20 सीरीज का पहला मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने जा रहा है। दोनों टीम इस मैच के लिए अपनी कमर कस चुकी हैं। वहीं हाल ही में भारतीय टीम अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया को T20 सीरीज में हराकर आई है। इस वक्त भारतीय टीम काफी अच्छे फोम में लग रही है। T20 सीरीज की बात करें तो हमेशा से ही टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ जबरदस्त परफॉर्मेंस देती आई है। चाहे भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में जाकर खेले या फिर कहीं बाहर मुकाबला हो, अधिकतर मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है।
कब, कहां और कैसे देखें मैच?
वहीं भारतीय समयनुसार ये मुकाबला आज शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। सीरीज का पहला मैच डरबन में खेला जाएगा। इस मैच का मजा आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर ले सकते हैं। इसके अलावा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। भारतीय फैंस हिंदी, अंग्रेजी समेत कई भाषाओं में इस मुकाबला को एन्जॉय कर सकते हैं। आइये दोनों टीम्स पर एक नजर डालते हैं।
ये भी पढ़ें : WPL 2024: ऑक्शन में अनुष्का शर्मा रहीं Unsold, Fans ने लिए चटखारे, ‘क्या RCB वालों…’
भारत Vs दक्षिण अफ्रीका: टीम
भारत की टी20 टीम: यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (वीसी), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।
दक्षिण अफ्रीका टी20 टीम: ओटनील बार्टमैन, एडेन मार्कराम (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, नंद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्ज़ी (पहला और दूसरा टी20ई), रीज़ा हेंड्रिक्स, डोनोवन फरेरा, मार्को जानसन (पहला और दूसरा टी20ई), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी (पहला और दूसरा टी20ई), एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और लिज़ाद विलियम्स।