---विज्ञापन---

इस ऐप से किसी भी देश के नकली नोट को करें चुटकियों में चेक, बस करना होगा ये काम

कोई भी सामान को लेने के लिए लोगों के पास पैसे का होना जरूरी है। आमतौर पर लोग इसके लिए नोट या करेंसी का इस्तेमाल करते हैं। वहीं दूसरी तरफ डिजिटल करेंसी का भी चलन बढ़ रहा है। फोनपे, पेटीएम, और गूगल पे के अलावा कई डिजिटल पेमेंट ऐप्स हैं, जिससे UPI के जरिए पेमेंट […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 1, 2023 16:07
Share :
How to identify fake currency, how to check Indian currency, identification of Indian original currency, how to check new Indian currency, how to use Chkfake app, chkfake
best apps for fake currency checker

कोई भी सामान को लेने के लिए लोगों के पास पैसे का होना जरूरी है। आमतौर पर लोग इसके लिए नोट या करेंसी का इस्तेमाल करते हैं। वहीं दूसरी तरफ डिजिटल करेंसी का भी चलन बढ़ रहा है। फोनपे, पेटीएम, और गूगल पे के अलावा कई डिजिटल पेमेंट ऐप्स हैं, जिससे UPI के जरिए पेमेंट कर सकते हैं। इसके बावजूद भी ज्यादातर लोग नोट का इस्तेमाल करते हैं। बाजार में नकली नोट भी बहुत ही तेजी से बढ़ रहे हैं। नकली नोट की पहचान करने के लिए स्मार्टफोन में ऐप डाउनलोड करें।

नकली नोट को चेक करने के लिए ऐप

नकली नोट को चेक करने लिए Chkfake ऐप डाउनलोड करें। ये ऐप एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध है। इस ऐप से भारतीय करेंसी के अलावा विदेशी करेंसी को भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले डेनोमिनेशन पर क्लिक करें इसके बाद आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे। अलग अलग देश और करेंसी पर क्लिक कर यह जान सकते हैं की उस नोट पर क्या क्या होना जरूरी है।

---विज्ञापन---

इंडियन करेंसी चेक करते समय इन बातों का रखें ध्यान

इंडियन करेंसी को चेक करते समय इसमें फॉर्मेटिंग इंक, सिक्योरिटी थ्रेड, गांधी जी की फोटो, टाइपोग्राफी और माइक्रो लेटरिंग पर एक नजर जरूर डालें। इसमें कोई भी बदलाव होने पर ये नोट नकली हो सकता है। नोट पर लिखे नंबर्स और इसके आकार पर भी ध्यान देना जरूरी है। सिल्वर लाइन खुरदरा या उठा होने पर नोट लेने से मना कर सकते हैं। इसके अलावा नकली और असली नोट के कागज भी अलग होते हैं।

ऐप के माध्यम से नोट चेक करना कितना सही है

आपको बताते चलें की Chkfake में केवल असली नोट्स के बारे में जानकारी दी गई है। आपके पास जो नोट है वो असली है या नकली इसे चेक करने के लिए ऐप में मौजूद जानकारी से मैच कर सकते हैं। पूरी तरह से ऐप पर विश्वास नहीं कर सकते हैं। दरअसल सरकार की तरफ से नोट में बदलाव होने पर इसे ऐप में अपडेट करने में देरी हो सकती है। किसी भी नोट के बारे में लेटेस्ट अपडेट लेने के लिए RBI की वेबसाइट पर विजिट करें।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 01, 2023 04:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें