Transfer WhatsApp Chat History: मेटा ने कुछ समय पहले एक घोषणा करते हुए व्हाट्सएप यूजर्स के लिए बहुत ही शानदार फीचर रोल आउट किया है। इसके जरिए अब आप किसी भी बैकअप या क्लाउड सर्विस को यूज किए बिना अपने चैट हिस्ट्री को पुराने फोन से नए फोन में ट्रांसफर कर सकते हैं। हालांकि कुछ यूजर्स इसके बारे में पहले से जानते होंगे, लेकिन आज भी बहुत से लोग इससे अनजान हैं।
व्हाट्सएप अब एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स को एक ही ओएस पर चल रहे फोन के बीच मीडिया अटैचमेंट के साथ अपने चैट हिस्ट्री को ट्रांसफर करने की सुविधा दे रहा है। जबकि इंस्टेंट मैसेजिंग सेवा में पहले से ही चैट हिस्ट्री को ट्रांसफर करने का ऑप्शन था, जिसके जरिए अब तक सिर्फ स्टोरेज पर चैट हिस्ट्री का बैकअप या क्लाउड पर Chat History अपलोड कर सकते थे।
वहीं अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है। एक QR Code के जरिए आप मिनटों में इस काम को आसानी से कर सकते हैं। व्हाट्सएप का नया चैट ट्रांसफर फीचर, क्यूआर कोड का यूज करके, यूजर्स को चैट, डॉक्यूमेंट, लिंक और वीडियो सहित मीडिया फाइलों को ट्रांसफर करने की सुविधा दे रहा है। हालांकि, यूजर्स इसके जरिए पेमेंट मैसेज और कॉल हिस्ट्री का बैकअप नहीं कर पाएंगे।
व्हाट्सएप चैट हिस्ट्री को क्यूआर कोड के जरिए ट्रांसफर करने के लिए, यूजर्स को पहले ये चेक करना होगा कि उनके दोनों फोन में एंड्रॉयड ओएस लॉलीपॉप 5.1, या एंड्रॉइड 6 या इसके बाद का वर्जन इंस्टॉल हो। इसी तरह, iOS पर चैट ट्रांसफर के लिए पुराने और नए दोनों iPhone वेरिएंट में WhatsApp का वर्जन 2.23.9.77 या उससे ऊपर इंस्टॉल होना चाहिए। एंड्रॉइड के साथ-साथ आईओएस फोन पर व्हाट्सएप चैट हिस्ट्री को कैसे ट्रांसफर करें आइये जानते हैं।
ये भी पढ़ें : Best Apps To Track Air Quality: कहां कितनी जहरीली है हवा इस मोबाइल ऐप से एक क्लिक में ऐसे करें पता
एंड्रॉइड फोन पर व्हाट्सएप चैट हिस्ट्री ट्रांसफर कैसे करें?
- पुराने फोन पर व्हाट्सएप ओपन करें। इसके बाद मोर ऑप्शन> सेटिंग्स > चैट > चैट ट्रांसफर करें > और फिर स्टार्ट पर क्लिक करें।
- नए हैंडसेट पर, उसी नंबर का यूज करके व्हाट्सएप पर रजिस्टर करें।
- पुराने फोन से चैट हिस्ट्री ट्रांसफर करने पर स्टार्ट ऑप्शन सेलेक्ट करें।
- परमिशन देने के बाद आपको एक QR कोड दिखाई देगा। अपने डिवाइस का यूज करके इस कोड को स्कैन करें।
- फोन कनेक्ट करने की परमिशन मिलते ही प्रोसेस शुरू हो जाएगा।
- जैसे ही चैट इम्पोर्ट हो जाए, Done पर टैप करें।
iOS डिवाइस पर व्हाट्सएप चैट हिस्ट्री ट्रांसफर कैसे करें?
- पुराने iPhone पर WhatsApp ओपन करें और सेटिंग्स> चैट्स> ट्रांसफर चैट्स टू आईफोन> और फिर स्टार्ट पर टैप करें।
- नए फोन पर, व्हाट्सएप इंस्टॉल करें और अपने फोन नंबर का यूज करके रजिस्ट्रेशन करें।
- अब ट्रांसफर चैट हिस्ट्री टू आईफोन पर कंटिन्यू ऑप्शन सेलेक्ट करें।
- अपने पुराने फोन के कैमरे का उपयोग करके, अपने नए डिवाइस पर दिखाए गए QR कोड को स्कैन करें।
- ट्रांसफर एक बार पूरा हो जाने के बाद आपको अपनी प्रोफाइल सेट करनी होगी।