---विज्ञापन---

ये हैक Flipkart-Amazon सेल के फर्जी डिस्काउंट की खोल देगा पोल, सामान ऑर्डर करने से पहले जरूर जान लें

How to Track Price History of Flipkart-Amazon Sale: अगर आप भी ऑनलाइन बहुत ज्यादा सामान ऑर्डर करते हैं तो पहले उस सामान का रियल प्राइस जरूर जान लें। जो डील आपको बेस्ट लग रही है क्या पता वो फर्जी हो...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Dec 14, 2024 13:23
Share :
How to Track Price History of Flipkart-Amazon Sale

How to Track Price History of Flipkart-Amazon Sale: साल खत्म होने वाला है और अभी भी Flipkart और Amazon जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सेल जारी है। इन जबरदस्त डील्स और ऑफर्स की वजह से लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जो सेल में आपको डील्स एंड ऑफर दिख रहे हैं वो सच में एक अच्छी डील है भी या नहीं? जी हां, कई बार कंपनियां पहले कीमतें ज्यादा दिखाती हैं और फिर बाद में उसे “डिस्काउंट” का नाम देकर उसे असली प्राइस से थोड़े कम दाम पर बेचती हैं।

ऐसे में किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले प्राइस हिस्ट्री देखना बेहद जरूरी हो जाता है लेकिन किसी भी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर Price History देखने को नहीं मिलती तो आप इसका कैसे पता लगा सकते हैं? तो आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे…

---विज्ञापन---

ऐसे करें प्राइस हिस्ट्री ट्रैक और जानें रियल प्राइस

आजकल मार्केट में कई ऐसे टूल्स आ गए हैं जिनकी मदद से आप ऑनलाइन प्राइस ट्रैक कर सकते हैं जिससे आपको किसी प्रोडक्ट का असली प्राइस और डिस्काउंट का पता चल जाता है। इनमें से एक पॉपुलर टूल Buyhatke ऐप है जिसकी मदद से आप किसी भी प्रोडक्ट की प्राइस हिस्ट्री जान सकते हैं और जान सकते हैं कि रियल में प्रोडक्ट कितना सस्ता हुआ है…

Buyhatke ऐप को कैसे करें यूज?

  • इस हैक को यूज करने के लिए सबसे पहले अपने फोन में Buyhatke Online Shopping App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें।
  • इसके बाद उस प्रोडक्ट का नाम एंटर करें जिसे आप खरीदने की सोच रहे हैं। आप यहां प्रोडक्ट का लिंक भी डाल सकते हैं।
  • ये ऐप इसके बाद आपको उस प्रोडक्ट की सारी जानकारी देगा, जिसमें आप सामान का पिछले कुछ महीनों में कितना प्राइस रहा ये ग्राफ में देख सकते हैं।
  • इतना ही नहीं इस ऐप में एक अलर्ट फीचर भी दिया गया है, जिसे सेट करके आप अपनी पसंदीदा कीमत पर नोटिफिकेशन ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें : iOS 18.2 Update: लाखों iPhone यूजर्स को एप्पल का बड़ा तोहफा! आ गया ChatGPT और इतना कुछ

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Dec 14, 2024 01:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें