---विज्ञापन---

पुराने कूलर में करें 3 बदलाव, देगा AC जैसी ठंडी हवा

Cooler ki Cooling Kaise Badhaye: क्या आपका कूलर भी ठंडी हवा नहीं दे रहा है? तो आज हम आपको तीन ऐसी टिप्स बताएंगे जिनका यूज करके आप कूलर की कूलिंग को बढ़ा सकते हैं। चलिए इसके बारे में जानें

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jun 9, 2024 09:15
Share :
How to make a cooler work like AC

How to make a cooler work like AC: कूलर हो या AC समय के साथ इसकी कूलिंग कैपेसिटी कम होने लगती है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे, जिसकी मदद से आप अपने पुराना कूलर भी AC जैसी ठंडी हवा का मजा ले सकते हैं। खास बात यह है कि इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं है क्योंकि आप घर बैठे इन तरीकों को अपना सकते हैं। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…

कूलिंग पैड को बदलें

कूलिंग पैड का कूलर में ठंडी हवा देने में अहम रोल होता है। यही कारण है कि आपको समय से इन्हें बदलाव लेना चाहिए। यकीन मानिए ऐसा करने से आपको पहले से बेहतर कूलिंग मिलेगी। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है, आप कंपनी की मदद से भी कूलिंग पैड बदलवा सकते हैं और इसे खुद भी चेंज कर सकते हैं। बाजार से आपको काफी सस्ते में कूलिंग पैड मिल जाएंगे। इन कूलिंग पैड की कीमत ऑफलाइन मार्केट में 250 रुपए से शुरू हो जाती है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Sasta Data Recharge! सिर्फ 108 रुपये में 60 दिनों तक खूब चलाएं इंटरनेट

---विज्ञापन---

फैन को करें क्लीन

कूलिंग पैड के साथ-साथ कूलर का फैन भी कूलिंग में बहुत ज्यादा मायने रखता है। अगर आप चाहते हैं कि आपका सालों पुराना कूलर भी ठंडी हवा दे तो समय-समय पर इसका फैन साफ करें। ये इसकी कूलिंग को बढ़ाने में आपकी काफी मदद कर सकता है। फैन अगर अच्छे से साफ होगा तो पहले से बेहतर कूलिंग मिलना लगभग तय है। समय पर कूलर का फैन साफ करने से कूलर काफी अच्छी हवा देता है।

वॉटर पंप को न करें इग्नोर

कुछ लोग कूलर तो साफ़ कर देते हैं लेकिन वॉटर पंप को ऐसे ही छोड़ देते हैं। आपको ऐसा बिलकुल भी नहीं करना है। कूलर की सफाई के साथ इसका पंप भी समय समय पर साफ करें। कई बार वॉटर पंप के आगे कचरा आ जाता है जिससे वह ज्यादा पानी नहीं उठा पाता ऐसे में अगर आप इसे समय समय पर साफ़ करेंगे तो ये ज्यादा पानी उठाएगा जिससे कूलिंग बढ़ जाएगी। वहीं, पैड पर जितने ज्यादा पानी होगा, उतनी ही कूलर बेहतर कूलिंग देगा।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jun 09, 2024 09:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें