---विज्ञापन---

AC लगाने पर भी कमरा नहीं हो रहा ठंडा? तो तुरंत करें ये 4 काम

How to fix air Conditioner Cooling Problem: क्या आपका AC भी रूम को ठंडा नहीं कर रहा है? तो अभी फिल्टर चेक करने से लेकर ये 4 काम जरूर करें। इन टिप्स से आप AC कूलिंग की समस्याओं को दूर कर सकते हैं...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Apr 28, 2024 10:48
Share :
How to fix air Conditioner Cooling Problem

How to fix air Conditioner Cooling Problem: गर्मियां शुरू हो गई हैं और देश के कई हिस्से में इसका असर दिखने लगा है। ऐसे में अगर आप भी AC का यूज कर रहे हैं और यह आपके रूम को सही से ठंडा नहीं कर रहा है तो आपको सबसे पहले ये 4 काम जरूर करने चाहिए। हालांकि सीजन शुरू होते ही सबसे पहले एसी की सर्विसिंग जरूर करवाएं। चलिए जानते हैं कौन-से हैं वो 4 काम…

सही मोड पर करें सेट

अगर आप भी AC से ज्यादा कूलिंग लेना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने एसी को सही कूलिंग मोड पर सेट है। ज्यादातर AC आजकल एसी ड्राई, टर्बो, हॉट और फैन सहित कई तरह के मोड ऑफर करते हैं लेकिन आपको इसे ‘कूल मोड’ पर सेट करना है। साथ ही आप जल्दी कूलिंग के लिए टर्बो मोड का भी यूज कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : Flipkart से पहले Amazon पर शुरू होने वाली है Summer Sale, कई सामान मिलेंगे आधे दाम में!

फिल्टर को करें चेक

एयरफ्लो और कूलिंग एफिशिएंसी को बनाए रखने के लिए हर दो हफ्ते में एसी फिल्टर को साफ जरूर करें। बेहतर एयर फ्लो के लिए फ़िल्टर को साफ रखना बेहद जरूरी है इसकी वजह से भी AC कम कूलिंग करने लगता है। इसलिए हमेशा समय पर इसकी जांच जरूर करें।

---विज्ञापन---

रूम को रखें बंद

रूम में बेहतर कूलिंग को बनाए रखने के लिए कमरे के दरवाजे और खिड़कियां कसकर बंद रखें। बार-बार दरवाजे खोलने और बंद करने से बचें। यहां तक कि सीधी धूप भी एसी की कूलिंग में कम कर देती है। इसलिए बेहतर कूलिंग एफिशिएंसी के लिए सूरज की रोशनी को कमरे में एंटर होने से रोकने के लिए पर्दों का यूज करें।

रूम साइज के हिसाब से लें AC

अगर अपने बड़े रूम में कम टन वाला AC लगवाया है तो ये भी कूलिंग कम होने की वजह हो सकता है। इसलिए हमेशा रूम साइज के हिसाब से AC लें। 100 sq ft के लिए 1 टन का यूज करें। 150 sq ft के लिए, 1.5 टन का यूज करें। 200 sq ft और उससे ज्यादा बड़े रूम के लिए 2 टन AC का यूज करें।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Apr 28, 2024 10:48 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें