---विज्ञापन---

Honor लाया दो तगड़े स्मार्टफोन, कीमत के सामने कैमरा और बैटरी है जबरदस्त!

Honor 200 Series price in India: हॉनर ने भारत में दो नए फोन लॉन्च कर दिए हैं जिसमें दमदार बैटरी और शानदार कैमरा मिल रहा है। चलिए इसके बारे में जानें

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jul 18, 2024 14:22
Share :
Honor 200 Series price in India

Honor 200 Series Price in India: हॉनर ने Honor 200 सीरीज के तहत भारत में अपने दो नए फोन लॉन्च कर दिए हैं। इस सीरीज में दो नए स्मार्टफोन Honor 200 और Honor 200 Pro शामिल हैं, जो स्टूडियो हार्कोर्ट के साथ मिलकर बनाए गए AI-बेस्ड पोर्ट्रेट कैमरे, 6.78-इंच डिस्प्ले, Android 14 पर बेस्ड MagicOS 8.0 और सेकंड GEN की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी ऑफर करते हैं। यह सीरीज भारत में 20 जुलाई से 34,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगी।

Honor 200 सीरीज की भारत में कीमत  

Honor 200 सीरीज 20 जुलाई को रात 12:00 बजे से Amazon, explorehonor.com और मेनलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। Honor 200 Pro 5G दो कलर ऑप्शन ओसियन सियान और ब्लैक में उपलब्ध होगा, और इसकी कीमत 57,999 रुपये है। 20-21 जुलाई तक चलने वाले Amazon Prime Days के दौरान, ग्राहक ICICI और SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए फोन पर एक्स्ट्रा 8,000 रुपये की छूट ले सकते हैं।

---विज्ञापन---

वहीं, Honor 200 मूनलाइट व्हाइट और ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा और इसकी कीमत 12GB+512GB वैरिएंट के लिए 39,999 रुपये और 8GB+256GB वैरिएंट के लिए 34,999 रुपये है, लेकिन 20-21 जुलाई को अमेजन प्राइम डे सेल के दौरान, ग्राहक एक्स्ट्रा छूट और ऑफर के साथ Honor 200 5G (8GB+256GB) को 29,999 रुपये में खरीद सकेंगे।

Honor 200 सीरीज के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Honor 200 सीरीज में ट्रिपल-कैमरा सिस्टम है, खासकर पोर्ट्रेट मोड, जिसे कंपनी ने स्टूडियो हरकोर्ट के साथ मिलकर तैयार किया है। Honor 200 के रियर कैमरा सेटअप में 50-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट मेन कैमरा, 2.5x ऑप्टिकल जूम वाला 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल है।

दूसरी ओर, Honor 200 Pro में 1/1.3-इंच सुपर डायनेमिक H9000 सेंसर लगा है, जो पावरफुल लाइट-सेंसिंग और HDR सपोर्ट ऑफर करता है। दोनों मॉडल में डुअल स्टेबिलाइजेशन टेक्नोलॉजी भी है। कैमरा सिस्टम अलग-अलग जूम रेंज में बोकेह इफेक्ट और डेप्थ ऑफर करने के लिए इमेज प्रोसेसिंग के लिए AI का यूज कर रहे हैं।

Image

कैसी है डिवाइस की स्क्रीन?

कैमरे के अलावा, Honor 200 Pro में 6.78-इंच क्वाड-कर्व्ड फ्लोटिंग डिस्प्ले है, जबकि Honor 200 में 6.7-इंच AMOLED क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले है। दोनों मॉडल 4000 निट्स की पीक HDR ब्राइटनेस और 1.5K रिजाल्यूशन देते हैं, साथ ही स्मूथ प्लेबैक के लिए 120Hz रिफ्रेश रेट भी है।

फोन में AI पावर-सेविंग

हॉनर 200 सीरीज में 5200mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी भी है, जो AI पावर-सेविंग और फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है, जो लंबे समय तक चलने वाली पावर और क्विक रिचार्ज ऑफर करती है।

Image

कैसा है दोनों का प्रोसेसर?

हॉनर 200 प्रो स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट, 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है। दूसरी ओर, बेस वेरिएंट, हॉनर 200 स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट से लैस है और दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है जिसमें एक 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ और दूसरा 12GB रैम और 512GB ROM के साथ आता है।

ढेरों AI फीचर्स

हॉनर 200 सीरीज कंपनी के मैजिकओएस 8.0 यूआई पर चलती है, जो एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड है। इस इंटरफेस में एक AI लार्ज लैंग्वेज मॉडल, मैजिकएलएम और मैजिक कैप्सूल, मैजिक पोर्टल, मैजिक रिंग, मैजिक एनीवेयर डोर और कई AI फीचर्स शामिल हैं।

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Jul 18, 2024 02:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें