Amazon Diwali Sale Discount on iPhone 13: अमेजन की दिवाली सेल पहले 29 अक्टूबर को खत्म होने वाली थी लेकिन कंपनी ने अब ऑफर्स को एक्सटेंड कर दिया है और ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दिवाली एडिशन में iPhone पर अभी भी सबसे ज्यादा छूट मिल रही है। जी हां, 2021 में लॉन्च हुआ iPhone 13 इस वक्त सबसे कम प्राइस में मिल रहा है। आप इस वक्त इस डिवाइस को बिना किसी ऑफर के सिर्फ 42,999 रुपये में अपना बना सकते हैं जबकि ऑफर्स के साथ इसका प्राइस 41,749 रुपये हो जाता है। चलिए इस डील के बारे में विस्तार से जानें…
iPhone 13 पर डिस्काउंट ऑफर
अमेजन सेल के दौरान Apple iPhone 13 इस वक्त प्लेटफॉर्म पर 42,999 रुपये में लिस्टेड है। फोन पर इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर भी मिल रहा है जहां से आप Bank Credit कार्ड के जरिए डिवाइस को सिर्फ 41,749 रुपये में अपना बना सकते हैं। फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है लेकिन ये आपके पुराने फोन की कंडीशन पर डिपेंड करता है। जहां से आप किसी ओल्ड फोन पर 5 से 10 हजार रुपये तक बचा सकते हैं। इन ऑफर्स के साथ फोन का प्राइस काफी कम हो जाता है।
ये भी पढ़ें : Flipkart Diwali Sale में सिर्फ 6,699 रुपये में मिल रहे हैं 32 इंच Smart TV, देखें 3 बेस्ट डील्स
Apple iPhone 13 के फीचर्स
Apple ने 2021 में iPhone 13 को 69,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। यह iPhone मॉडल 5 कलर ऑप्शन में आता है और इसमें सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है। iPhone 13 Pro ProMotion को भी सपोर्ट करता है जो बेहतर डिस्प्ले एक्सपीरियंस ऑफर करता है क्योंकि यह 120Hz तक अडैप्टिव रिफ्रेश रेट को एडजस्ट करता है लेकिन iPhone 13 में ये सुविधा नहीं है लेकिन ओवरऑल फोन काफी शानदार है।
A15 चिपसेट से है लैस
iPhone 13 A15 बायोनिक चिप से लैस है, जिसमें लगभग 15 बिलियन ट्रांजिस्टर हैं, जिसमें 2 हाई-परफॉर्मेंस कोर और 4 हाई-एफिशिएंसी कोर हैं। इस iPhone में बेहतर लो-लाइट फोटोग्राफी के लिए बड़े सेंसर और सेंसर-शिफ्ट OIS के साथ एक वाइड कैमरा भी है। Apple ने इस स्मार्टफोन में स्मार्ट HDR 4 और बेहतर नाइट मोड सहित कई मोड्स को ऐड किया है।