Health Tips: सर्दियों का मौसम आते ही ज्यादातर लोग ठंड से बचने के लिए कमरे में हीटर चलाने लगते हैं. ठंडे इलाकों में तो कई लोग पूरी रात हीटर ऑन रखकर सो जाते हैं ताकि नींद में ठंड महसूस न हो. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह आदत धीरे-धीरे आपकी सेहत पर बुरा असर डाल सकती है?
हीटर से हवा हो जाती है ड्राई
जब कमरे में हीटर लंबे समय तक चलता रहता है तो हवा की नमी खत्म हो जाती है. हवा के सूखने से त्वचा फटने लगती है, होंठ सूख जाते हैं और गले में खिंचाव महसूस होता है. इसके अलावा, नाक बंद होना, खांसी या सांस लेने में तकलीफ जैसी दिक्कतें भी बढ़ सकती हैं. यही कारण है कि डॉक्टर सलाह देते हैं कि हीटर को लगातार चलाने के बजाय जरूरत के अनुसार कुछ समय के लिए ही चालू करें.
कमरे में ऑक्सीजन लेवल गिरने का खतरा
बंद कमरे में हीटर चालू रखने से ऑक्सीजन का स्तर कम हो सकता है. इससे सिरदर्द, चक्कर आना, थकान और भारीपन जैसी दिक्कतें होने लगती हैं. कुछ मामलों में यह स्थिति बेहोशी तक पहुंच सकती है. खासतौर पर गैस हीटर और कॉइल हीटर से कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैसें निकल सकती हैं, जो जानलेवा साबित हो सकती हैं. इसलिए हीटर का उपयोग हमेशा सावधानी से करें.
सेफ तरीके से करें हीटर का इस्तेमाल
अगर सर्दी बहुत ज्यादा है और हीटर चलाना जरूरी हो, तो कुछ सावधानियां जरूर अपनाएं. कमरे में हल्की वेंटिलेशन रखें ताकि ताजी हवा आती-जाती रहे. साथ ही कमरे में एक ह्यूमिडिफायर या पानी से भरा बर्तन रख दें ताकि हवा की नमी बनी रहे. सोने से पहले हीटर को टाइमर मोड पर सेट करें, जिससे वह कुछ घंटों बाद अपने आप बंद हो जाए.
हीटर के बेहतर ऑप्शन क्या हैं?
एक्सपर्ट्स मानते हैं कि ठंड से बचने के लिए इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट या गर्म पानी की बोतल हीटर से बेहतर विकल्प हैं. ये शरीर को गर्म रखते हैं लेकिन हवा को सूखा नहीं करते. साथ ही इनसे बिजली की खपत भी कम होती है और सेहत पर कोई नुकसान नहीं होता. इसलिए रातभर हीटर चलाने की बजाय इन सेफ ऑप्शन का इस्तेमाल करना समझदारी है.
हीटर सर्दियों में राहत तो देता है, लेकिन गलत तरीके से इस्तेमाल करने पर यह आपकी सेहत के लिए खतरा बन सकता है. सही वेंटिलेशन, नमी और टाइमर का इस्तेमाल करके आप खुद को ठंड से भी बचा सकते हैं और सेहतमंद भी रह सकते हैं. याद रखें- थोड़ी सी सावधानी आपकी नींद को सुरक्षित और आरामदायक बना सकती है.
ये भी पढ़ें- हर महीने की बचत अब होगी आसान! ये 5 फ्री Apps रोज का खर्च घटाने में करेंगे मदद










