Google: गूगल की ईमेल सर्विस Gmail शनिवार को डाउन हो गई। कई यूजर्स को इसका ऐप और डेस्कटॉप वर्जन दोनों यूज करने में परेशानी हुई। जानकारी के मुताबिक Gmail के दुनिया भर में कुल करीब 1.5 बिलियन से अधिक यूजर्स हैं। बता दें साल 2022 के दौरान सबसे ज्यादा डाउनलोड किए गए ऐप्स में भी Gmail का नाम शूमार है।
और पढ़िए – Wind Generator: अब बेफिक्र होकर चलाएं कोई भी डिवाइस, नहीं आएगा बिजली का बिल
Google's email service Gmail is down for several users. Both, app and desktop version of Gmail is affected. pic.twitter.com/F9EB3x6xZU
— ANI (@ANI) December 10, 2022
---विज्ञापन---
और पढ़िए – Elon Musk का नया फरमान जारी, इन 1.5 बिलियन अकाउंट्स को किया जाएगा डिलीट
अभी तक जी मेल की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। बता दें आए दिन गूगल अपने मेल सर्विस को ओर बेहतर बनाने के लिए इसमें नए फीचर्स को जोड़ता रहता है। लोगों की निजी जानकारी का इस्तेमाल कर कोई साइबर फ्राॅड न कर सके इसके लिए सुरक्षा के नए फीचर्स पर काम हो रहा है।
और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें