---विज्ञापन---

Google करने जा रहा है बड़ा बदलाव! फर्जी वेबसाइट्स की खोल देगा पोल, जानें कैसे

Google Verified check mark in Search Results: जल्द ही आपको गूगल सर्च रिजल्ट्स में बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है। कंपनी इन दिनों खास तैयारी कर रही है। चलिए इसके बारे में जानें...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Oct 6, 2024 09:49
Share :
Google Verified check mark in Search Results

Google Verified check mark in Search Results: गूगल पर जब भी हम कुछ सर्च करते हैं तो कई बार फर्जी वेबसाइट्स भी सामने आ जाती हैं, जो कहीं न कहीं आपका डेटा चुरा सकती हैं लेकिन अब लग रहा है कि गूगल इस समस्या का संधान भी करने जा रहा है। जी हां, जल्द ही आपको गूगल सर्च रिजल्ट्स में एक नया बदलाव नजर आएगा। अब आप जब भी कोई चीज सर्च करेंगे तो कुछ वेबसाइट्स के नाम के आगे एक नीला टिक दिखाई देगा। इसका मतलब होगा कि ये वेबसाइटें असली हैं और आप इन पर भरोसा कर सकते हैं।

क्यों लाया जा रहा है ये फीचर?

आजकल इंटरनेट पर ढेर सारी फर्जी वेबसाइट्स हैं। ये वेबसाइट्स असली वेबसाइट्स की नकल करके लोगों को धोखा देती हैं। गूगल का नया फीचर इसी समस्या को दूर करने के लिए लाया जा रहा है।

---विज्ञापन---
  • इस फीचर से आप आसानी से पहचान पाएंगे कि कौन सी वेबसाइट असली है और कौन सी नकली।
  • आप फर्जी खबरों और जानकारी से बच पाएंगे।
  • आपकी ऑनलाइन सिक्योरिटी भी और बेहतर होगी।

Image

कैसे काम करेगा ये फीचर?

गूगल उन वेबसाइट्स को ही नीला टिक देगा जो असली हैं और जिनके पास एक लीगल बिजनेस है। गूगल इन वेबसाइट्स को कई तरह के टेस्ट से गुजारेगा ताकि यह चेक हो सके कि ये वेबसाइटें सुरक्षित और भरोसेमंद हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : WhatsApp पर आया कमाल का फीचर! सोना-बेबी से लेकर मम्मी-पापा को भी कर सकेंगे मेंशन

कब से मिलेगा ये फीचर?

फिलहाल गूगल इस फीचर का टेस्ट कर रहा है। आने वाले कुछ महीनों में इसे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। शुरुआत में ये फीचर बड़ी कंपनियों और संगठनों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। बाद में इसे सभी तरह की वेबसाइट्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

इस फीचर से क्या फायदा होगा?

इस फीचर से इंटरनेट एक सुरक्षित और भरोसेमंद जगह बन जाएगी। आप बिना किसी डर के ऑनलाइन खरीदारी कर पाएंगे, कुछ भी सर्च पाएंगे और अन्य काम कर पाएंगे। गूगल का यह नया फीचर इंटरनेट को और ज्यादा सिक्योर जगह बनाने में बड़ा रोल निभाएगा।

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Oct 06, 2024 09:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें