---विज्ञापन---

Google Pixel Fold: गूगल का पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स

Google Pixel Fold Launch Price in India: गूगल ने आखिरकार अपना पहला फोल्डेबल फोन पेश कर दिया है। कंपनी ने अपने Google I/O 2023 इवेंट के दौरान इन-हाउस Tensor G2 SoC द्वारा संचालित गूगल पिक्सल फोल्ड पेश कर दिया है जो Android 13 पर चलता है। पिक्सल फोल्ड का मुकाबला सैमसंग की गैलेक्सी जेड फोल्ड […]

Edited By : Simran Singh | Updated: May 11, 2023 08:30
Share :
google pixel fold price, google pixel fold release date, google pixel fold price in india, google flip phone price, pixel fold reddit, samsung fold, pixel tablet, google pixel fold gsmarena,

Google Pixel Fold Launch Price in India: गूगल ने आखिरकार अपना पहला फोल्डेबल फोन पेश कर दिया है। कंपनी ने अपने Google I/O 2023 इवेंट के दौरान इन-हाउस Tensor G2 SoC द्वारा संचालित गूगल पिक्सल फोल्ड पेश कर दिया है जो Android 13 पर चलता है। पिक्सल फोल्ड का मुकाबला सैमसंग की गैलेक्सी जेड फोल्ड सीरीज, ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप और हुआवेई मेट एक्स2 से होगा। आइए गूगल पिक्सल फोल्डेबल फोन की कीमत और खासियत के बारे में जानते हैं।

Google Pixel Fold Launch Price & Availability

गूगल पिक्सल फोल्ड दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। इसके 256GB स्टोरेज की कीमत $1,799 यानी करीब 1,47,500 रुपये से शुरू है। जबकि, इसके 512GB स्टोरेज की कीमत $1,919 यानी करीब 1,57,300 रुपये है।

---विज्ञापन---

पिक्सल फोल्ड को दो कलर ऑप्शन्स ओब्सीडियन और पोर्सिलेन कलर में पेश किया गया है। पिक्सल फोल्ड खरीदने वालों को साथ में पिक्सल वॉच मुफ्त दी जाएगी। बता दें कि ये फोन पहले से ही यूएस में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है, जिसकी अगले महीने तक डिलीवरी शुरू हो जाएगी। फोन को जल्द ही दुनिया भर के चुनिंदा बाजारों में उपलब्ध किया जाएगा।

Google Pixel Fold Specs

गूगल पिक्सेल फोल्ड में 1,080 x 2,092 पिक्सेल रिजॉल्यूशन के साथ 5.8 इंच का OLED FHD बाहरी डिस्प्ले और 1,840 x 2,208 पिक्सेल रिजॉल्यूशन वाला 7.6 इंच का OLED इंटरनल डिस्प्ले है। ये भी Google के Tensor G2 चिपसेट द्वारा संचालित होगा। चिपसेट को 512GB UFS 3.1 स्टोरेज और 12GB LPDDR5 रैम के साथ जोड़ा गया है। ये डुअल-सिम फोल्डेबल फोन बॉक्स से बाहर एंड्रॉइड 13 पर चलता है।

---विज्ञापन---

Google Pixel Foldable Phone Camera

गूगल पिक्सेल फोल्ड में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन), CLAF और f / 1.7 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी वाइड-एंगल लेंस है। कैमरा सेटअप में 10.8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा भी शामिल है जिसमें 121-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और f/2.2 अपर्चर और 5x ऑप्टिकल जूम और 20x सुपर रेस जूम के साथ 10.8-मेगापिक्सल का डुअल पीडी टेलीफोटो लेंस है।

इसमें सेल्फी के लिए 1.22 बजे पिक्सेल चौड़ाई, f/2.2 अपर्चर और बाहरी डिस्प्ले पर फिक्स्ड फोकस के साथ 9.5-मेगापिक्सल सेंसर है। इसके अलावा f/2.0 अपर्चर और फिक्स्ड फोकस के साथ 8-मेगापिक्सल का इनर सेल्फी कैमरा है।

Google Pixel Fold Phone Battery

गूगल ने पिक्सल फोल्ड में 30W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,821mAh की बैटरी दी है। फोल्डेबल को मानक क्यूई चार्जर पर वायरलेस तरीके से भी चार्ज किया जा सकता है। फुल चार्जिंग पर इसकी बैटरी 24 घंटे से ज्यादा का प्लेबैक समय और 72 घंटे तक के स्टैंडबाय टाइम के साथ आता है।

ये फोन कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ, जीपीएस, गूगल कास्ट, एनएफसी और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल है। फोन फेस अनलॉक फीचर को भी सपोर्ट करता है। इसकी पहुंच Google One VPN तक है। इसमें स्टीरियो स्पीकर और तीन माइक्रोफोन भी शामिल हैं।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: May 11, 2023 08:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें