Google Pixel 9a: जल्द ही एप्पल अपना सबसे सस्ता iPhone SE 4 पेश करने जा रहा है। इसी बीच गूगल भी अपने Pixel 9 लाइनअप को और ज्यादा किफायती बनाने के लिए Pixel 9a को जल्द पेश कर सकता है। लीक्स में कहा जा रहा है कि टेक दिग्गज अगले महीने Pixel 9a लॉन्च कर सकता है। पिछले साल के Pixel 8a की तुलना में इसमें कई अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं। चलिए जानें नए Pixel 9a में क्या-क्या खास देखने को मिल सकता है…
Google Pixel 9a के डिजाइन में बदलाव
इस बार Pixel 9a में फ्लैट कैमरा मॉड्यूल के साथ एक नया डिजाइन देखने को मिल सकता है। इसमें Pixel 8a पर देखे गए बड़े कैमरा बम्प के बजाय दो सेंसर हो सकते हैं। लीक्स के अनुसार, Pixel 9a अपने पिछले मॉडल की तुलना में थोड़ा लंबा होगा और इसका साइज लगभग 154.7 x 73.3 x 8.9 मिमी हो सकता है, जिसमें एक फ्लैट फ्रेम और राउंडेड किनारे हो सकते हैं।
Google Pixel 9a में क्या क्या मिल सकता है खास?
डिस्प्ले की बात करें तो Pixel 9a में स्क्रीन साइज बड़ा हो सकता है। जहां पिछली बार Pixel 8a में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.1-इंच OLED डिस्प्ले दिया गया था, इस बार Pixel 9a में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.3-इंच OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। परफॉर्मेंस के मामले में Pixel 9a में नए Tensor G4 चिपसेट मिलने की उम्मीद है, जो Pixel 8a में दिए गए Tensor G3 से बड़ा अपग्रेड है।
I was wrong about the Google Pixel 9a https://t.co/wc4S844t1i
---विज्ञापन---— Android Authority (@AndroidAuth) February 16, 2025
ये भी पढ़ें: Samsung के दमदार फोन पर Amazon दे रहा 14 हजार की छूट, फटाफट लपक लो डील!
48-मेगापिक्सल का कैमरा
इस बार Pixel 8a की तुलना में Pixel 9a के कैमरा रिजाल्यूशन में गिरावट देखने को मिल सकती है। Pixel 8a में 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर था, लेकिन लीक्स से पता चलता है कि Pixel 9a में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो सकता है। सेकेंडरी 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर Pixel 8a जैसा ही रह सकता है। अमेरिका में Google Pixel 9a की कीमत लगभग 499 डॉलर यानी लगभग 43,100 रुपये होने की उम्मीद है जो एप्पल के SE मॉडल जितनी लग रही है।
आ रहा iPhone SE 4
दूसरी तरफ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि एप्पल भी जल्द ही अपना सबसे सस्ता आईफोन पेश करने जा रहा है जो 19 फरवरी, 2025 को लॉन्च हो सकता है। हाल ही में कंपनी ने CEO ने ट्वीट कर इसका हिंट दिया है।