---विज्ञापन---

Google Maps का तीसरा कांड; क्यों आती है नेविगेशन में दिक्कत? कैसे करें फिक्स

Google Maps: अगर आप भी ट्रेवल के दौरान गूगल मैप का यूज करते हैं तो सावधान हो जाएं। एक बार फिर गूगल मैप ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसने सभी के होश उड़ा दिए हैं। चलिए इसके बारे में जानें...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Dec 7, 2024 13:37
Share :
Google Maps

Google Maps: ट्रेवल के दौरान आजकल हम में से ज्यादातर लोग गूगल मैप्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन पिछले कुछ वक्त में इससे जुड़े कुछ हादसों ने इसके यूज पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश के बदायूं और बरेली में दो कार एक्सीडेंट में गूगल मैप्स का इस्तेमाल कर रहे पैसेंजर्स की जान चली गई। वहीं, अब बिहार से गोवा जा रहा एक परिवार Google Maps की वजह से कर्नाटक के बेलगावी जिले के खानपुर के घने जंगल में पहुंच गया।

यह परेशानी तब शुरू हुई जब मैपिंग एप्लीकेशन ने उन्हें शिरोली और हेम धागा के पास जंगल से होते हुए एक छोटे रास्ते पर जाने को कहा। जोखिम से अनजान परिवार ने लगभग आठ किलोमीटर की दूरी तक बीहड़ इलाके में जाने का साहस किया। हालांकि, इसके बाद वे ऐसी जगह पहुंच गए जहां न तो मोबाइल नेटवर्क कवरेज था और न ही जंगल से बाहर निकलने का कोई रास्ता था।

---विज्ञापन---

4 किलोमीटर पैदल चला परिवार

इसके बाद परिवार मोबाइल नेटवर्क कवरेज ढूंढ़ने के लिए लगभग 4 किलोमीटर पैदल चला। इसके बाद उन्होंने आपातकालीन हेल्पलाइन 112 से कांटेक्ट किया, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने तुरंत रिस्पांस दिया। इसके बाद अधिकारियों ने फंसे हुए परिवार का पता लगाया और उन्हें सुरक्षित जंगल से बाहर निकाला। तो चलिए पहले जानें क्यों आती है नेविगेशन में दिक्कत? और आप इसे कैसे फिक्स कर सकते हैं…

क्यों आती है नेविगेशन में दिक्कत? और कैसे करें फिक्स

ऐप अपडेट न होना

कुछ लोग ऐप को कई महीनों तक अपडेट नहीं करते जिसकी वजह से बग नेविगेशन को बिगाड़ सकता है। यही नहीं पुराना वर्जन अनस्टेबल भी हो सकता है। इसकी वजह से आप भी किसी ऐसी सिचुएशन में फंस सकते हैं। इसलिए टाइम टू टाइम अपने गूगल मैप्स को अपडेट करते रहें।

---विज्ञापन---

खराब इंटरनेट कनेक्शन

खराब इंटरनेट कनेक्शन की वजह से भी आपका नेविगेशन सिस्टम बिगाड़ सकता है। इसलिए ऐसा नेटवर्क सेलेक्ट करें जिसमें आपको अच्छी स्पीड मिले। यही नहीं आप मैप को ऑफलाइन भी डाउनलोड करके रख सकते हैं जो आपको ऐसी सिचुएशन से बचा सकता है।

ये भी पढ़ें : लाइफटाइम फ्री में ठीक होगा आपका फोन, इस स्मार्टफोन कंपनी ने तो गजब कर दिया

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Dec 07, 2024 01:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें