---विज्ञापन---

Google Chrome है दुनिया का सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाला ब्राउजर, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

दुनिया भर में Google Chrome सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाला ब्राउजर बन गया है। वेब एनालिटिक्स सर्विस स्टेटकाउंटर द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार एप्पल का सफारी ब्राउजर दूसरे नंबर पर है। डेटा के अनुसार पूरे विश्व में 66.13 प्रतिशत डेस्कटॉप कंप्यूटरों (PC) पर क्रोम का प्रयोग होता है जबकि 11.87 प्रतिशत डेस्कटॉप […]

Edited By : Sunil Sharma | Updated: May 4, 2023 12:02
Share :
Google chrome, Mozilla firefox, opera, safari

दुनिया भर में Google Chrome सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाला ब्राउजर बन गया है। वेब एनालिटिक्स सर्विस स्टेटकाउंटर द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार एप्पल का सफारी ब्राउजर दूसरे नंबर पर है। डेटा के अनुसार पूरे विश्व में 66.13 प्रतिशत डेस्कटॉप कंप्यूटरों (PC) पर क्रोम का प्रयोग होता है जबकि 11.87 प्रतिशत डेस्कटॉप कंप्यूटर्स पर एप्पल का सफारी ब्राउजर प्रयोग किया जा रहा है।

इस लिस्ट में माइक्रोसॉफ्ट का एज ब्राउजर तीसरे और मोजिला फायरफॉक्स ब्राउजर चौथे स्थान पर है। मार्केट में एज की हिस्सेदारी 11 फीसदी तथा फायरफॉक्स की हिस्सेदारी 5.65 फीसदी है। ओपेरा ब्राउजर 3.09 प्रतिशत शेयर के साथ पांचवें स्थान पर है और इंटरनेट एक्सप्लोरर 0.55 प्रतिशत शेयर के साथ छठे स्थान पर है।

यह भी पढ़ें: बाजार में धमाल मचाने आ गए Motorola के दो नए 5G स्मार्टफोन, फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश

भारत में अलग है आंकड़े

दुनिया का सबसे लोकप्रिय डेस्कटॉप ब्राउजर होने के नाते क्रोम भारत में भी 90.4 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ टॉप रैंक पर चल रहा है जबकि भारत में दूसरे स्थान पर मोजिला फायरफॉक्स है जो कुल मार्केट का 3.64 प्रतिशत हिस्सा कवर करता है। भारत में भी एगडे ने 3.48 प्रतिशत शेयर के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है, जबकि ओपेरा 1.19 प्रतिशत शेयर के साथ चौथे स्थान पर है। एप्पल के सफारी ब्राउजर ने केवल 1.01 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ पांचवां स्थान हासिल किया। इंटरनेट एक्सप्लोरर 0.11 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ भारत में भी छठे स्थान पर बना हुआ है।

ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं 

First published on: May 03, 2023 06:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें