---विज्ञापन---

Amazon Sale में 65 इंच 4K Smart TV मिल रहे आधी कीमत पर, खरीदने से पहले देखें Price

65 inch 4k Smart TV Deals : क्या आप भी काफी समय से एक नया टीवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको ये मौका मिस नहीं करना चाहिए।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jan 17, 2024 21:26
Share :
65 inch 4k Smart TV Deals

65 inch 4k Smart TV Deals: Amazon पर इस वक्त रिपब्लिक डे सेल चल रही है। सेल के दौरान कई स्मार्टफोन्स और गैजेट्स सस्ते में मिल रहे हैं। सबसे ज्यादा धांसू डील्स 65 इंच 4K Smart TV पर मिल रही हैं। अगर आप भी काफी समय से एक नया टीवी खरीदने का सोच रहे हैं तो अब अमेजन गजब का मौका दे रहा है। यहां तक कि कुछ टीवी तो आधी कीमत पर मिल रहे हैं। आइये जानते हैं बेस्ट डील्स…

Sony Bravia 4K Ultra HD Smart TV

सोनी का ये 4K अल्ट्रा एचडी टीवी 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें सेट टॉप बॉक्स, ब्लू रे प्लेयर्स, गेमिंग कंसोल को कनेक्ट करने के लिए 3 एचडीएमआई पोर्ट मिलते हैं। इसके अलावा हार्ड ड्राइव और अन्य यूएसबी डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए 2 यूएसबी पोर्ट भी मिलते हैं। टीवी पर 44% डिस्काउंट मिल रहा है जिसके बाद आप इसे सिर्फ 77,990 रुपये में खरीद सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Republic Day 2024 Sale: लैपटॉप पर 50% तक छूट!

OnePlus Q Series 4K Ultra HD TV

OnePlus का यह टीवी भी सेल के दौरान काफी सस्ते में मिल रहा है। 56% डिस्काउंट के बाद आप इसे सिर्फ 69,990 रुपये में अपना बना सकते हैं। टीवी कई शानदार फीचर्स ऑफर करता है इसमें आपको नेटफ्लिक्स, Prime Video, Zee5, जैसे कई OTT ऐप्स का भी सपोर्ट मिलता है। 65 इंच स्क्रीन साइज  के साथ टीवी में 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।

---विज्ञापन---

TCL Bezel-Less Series 4K Ultra HD Smart TV

यह टीवी भी इस वक्त अमेजन सेल में काफी सस्ता मिल रहा है 4K अल्ट्रा एचडी रिज़ॉल्यूशन के साथ इसमें 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें सेट टॉप बॉक्स, ब्लू रे प्लेयर्स, गेमिंग कंसोल को कनेक्ट करने के लिए 3 एचडीएमआई पोर्ट के साथ हार्ड ड्राइव को कनेक्ट करने के लिए 1 यूएसबी पोर्ट और 1 हेडफोन आउटपुट जैक मिलता है। इस टीवी को आप 62% डिस्काउंट के बाद सिर्फ 47,990 रुपये में खरीद सकते हैं। साथ ही टीवी में इन-बिल्ट वाई-फाई 2.4Ghz/5GHz, स्क्रीन मिररिंग, 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

ये भी पढ़ें- Social Media जरूरत है या लत? जानें फायदे और नुकसान

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jan 17, 2024 09:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें