---विज्ञापन---

DSLR जैसी Photos वो भी सस्ते फोन से, ट्रिक जानकर आप भी कहेंगे- थैंक यू

How to Click DSLR like Photos from Phone: क्या आप भी अपने बजट फोन से DSLR जैसी तस्वीरें लेना चाहते हैं? तो इस ट्रिक को यूज करें।

Edited By : Sameer Saini | Jan 9, 2024 06:00
Share :
How to Click DSLR like Photos from Phone

How to Click DSLR like Photos from Phone: स्मार्टफोन का यूज तो आज हर कोई करता है। मनोरंजन से लेकर शॉपिंग तक सभी काम फोन कुछ ही मिनटों में कर देता है। यहां तक की स्मार्टफोन इतने अपग्रेड हो गए हैं कि अब आपको बैंक जाने या खाना पकाने की भी जरूरत नहीं है। फोन से ही आप खाना भी मंगवा सकते हैं। इसके अलावा आजकल फोन का यूज सबसे ज्यादा फोटो और वीडियो को बनाने के लिए किया जा रहा है। कई कंपनियां तो स्मार्टफोन में ऐसे-ऐसे कैमरा फीचर्स ऑफर कर रही हैं जो DSLR को भी टक्कर दे रहे हैं। हालांकि इन्हें खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं है।

लेकिन क्या हो अगर सस्ते फोन से भी आपको DSLR जैसी Photos मिल जाएं? आप भी कहेंगे भला ये कैसे संभव है। तो बता दें आप एक छोटा सा जुगाड़ लगा कर अपने बजट फोन से भी शानदार तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं। खास बात यह है कि इसके लिए आपको कोई एक्स्ट्रा पैसा खर्च करने की भी जरूरत नहीं है। आप गूगल से एक ऐप इनस्टॉल करके जबरदस्त Photos क्लिक कर सकते हैं।

इस वीडियो से सीखें 7 Best SmartPhone photography Tips!

ये भी पढ़ें : कौन है Emily Pellegrini? जिसका आज हर कोई दीवाना

Google Camera App

  • यह ऐप गूगल की है और आप इसे सीधे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इसके लिए आपको प्ले स्टोर पर सिर्फ Pixel Camera ऐप सर्च करना होगा।
  • यहां से आप इसे डाउनलोड करके अच्छी तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं।
  • हालांकि अगर आप और भी अच्छी क्वालिटी में फोटो क्लिक करना चाहते हैं तो आपको थोड़ी सी और मेहनत करनी होगी।
  • इसके लिए सबसे पहले गूगल क्रोम या फोन के किसी भी ब्राउजर पर जाएं।
  • यहां अपने फोन का मॉडल लिख कर इसके बाद G Cam Port टाइप करें।
  • बस यहां से आपके फोन के लिए मौजूद बेस्ट गूगल ऐप मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें : देखें 2024 में Apple क्या-क्या करेगा लॉन्च

आप इस ट्रिक को वीडियो से भी सिख सकते हैं…

First published on: Jan 09, 2024 06:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें