---विज्ञापन---

गैजेट्स

बड़ी फैमिली के लिए परफेक्ट है Godrej की ये फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन, सेफ्टी के साथ कपड़े रहेंगे फिट  

यहां हम आपको तीन ऐसी बेस्ट वाशिंग मशीन के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो ना सिर्फ आपके कपड़ों को सुरक्षित रखने में मदद करती हैं बल्कि कपड़ों की जेंटल धुलाई भी करती हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Bani Kalra Updated: Sep 9, 2025 00:52

Godrej 5 Star Front Load Washing Machine: भारत में फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन का क्रेज देखना को मिल रहा है। मार्केट में कई ब्रांड्स मौजूद हैं। लेकिन कुछ ही ऐसे ब्रांड्स हैं जो वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट्स बना रहे हैं। गोदरेज भारत का सबसे भरोसेमंद ब्रांड है, और बात करें फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन की कंपनी की नई 8kg वाली फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन (WFEON CRS 8012 5.0 FKEDM MTBK)के बारे में विचार कर सकते हैं। इस मॉडल को हमें टेस्ट करने का मौका मिला। क्या यह वाकई एक वैल्यू फॉर मनी और दमदार फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन हैं ? यहां हम आपको बहुत ही आसान शब्दों में इस मशीन के बारे में आपको जानकारी दे रहे हैं…

डिजाइन और क्वालिटी

गोदरेज यह मॉडल ग्रे कलर में हमें मिला और इसका डिजाइन प्रीमियम है। इसके टॉप में डिस्प्ले दिया है। इस डिस्प्ले में टाइमर, टेम्परेचर, ड्रम क्लीन, एड क्लॉथ, फंक्शन, स्पिन, लॉक और अन्य जरूरी फीचर्स देखने को मिलते हैं। ये फीचर्स मशीन को इस्तेमाल करने की सुविधा देती है। इसके अलावा एक राउंड नॉब दिया है जिसका इस्तेमाल किया जा सकता है।इसकी बॉडी सॉलिड है, जो यह बताती है कि इस मशीन की लाइफ लंबी होगी। वैसे भी इस प्रोडक्ट के साथ गोदरेज का भरोसा भी मिलता है।

---विज्ञापन---

फीचर्स और परफॉरमेंस

गोदरेज की इस मशीन में कई एडवांस्ड फीचर्स दिए गये हैं, जो ना सिर्फ कपड़ों की बेहतर धुलाई करने में मदद करते हैं बल्कि सेफ्टी भी देते हैं। इसमें चाइल्ड सेफ्टी फीचर दिया है जिसकी वजह से डोर को बच्चे ओपन नहीं कर सकेंगे और दुर्घटना से बचाव होगा। यह फीचर सेफ्टी के लिए अच्छा है। इस मशीन में ड्रम क्लीन की सुविधा दी गई है, जो काफी अच्छे से ड्रम को क्लीन करता है ताकि आपके कपड़े भी साफ़ सुथरे रहें। धुलाई के दौरान कपड़े सुरक्षित रहते हैं क्योकिं यह मशीन FabriSafe ड्रम के साथ आती है। यह मशीन कपड़ों की शानदार धुलाई करती है। कंपनी का दावा है कि इस मशीन से 100 से ज्यादा जिद्दी धब्बों को आसानी से हटाती है।

---विज्ञापन---

ये एक AI पावर्ड मशीन है जो कपड़ों की धुलाई के दौरान बिजली की बचत भी करती है। इसमें आपको AI फीचर्स के साथ, इनबिल्ट हीटर, फेब्रिक सेफ, ड्रम, स्टीम वॉश, चाइल्ड लॉक जैसे फीचर्स इसमें मिलते हैं। इसका बड़ा ड्रम आपकी बड़ी फैमिली के लिए परफेक्ट है।

कीमत और वारंटी

गोदरेज की नई 8kg वाली फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन (WFEON CRS 8012 5.0 FKEDM MTBK) को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं। गोदरेज इस मशीन की वॉश मोटर पर 10 साल की वारंटी और प्रोडक्ट पर 2 साल की वारंटी दे रही है। इसके Candy Grey 8kg मॉडल की MRP 51,000 रुपये है लेकिन डिस्काउंट के बाद आप इसे 28,990 रुपये में अमेजन इंडिया से ख़रीद सकते हैं। अगर आपकी फैमिली बड़ी है तो आप गोदरेज की नई 8kg वाली फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन (WFEON CRS 8012 5.0 FKEDM MTBK)आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है।

रेटिंग: 4.5/5

First published on: Jul 24, 2025 04:37 PM

संबंधित खबरें