Flipkart Mobiles Bonanza Sale 2025: फ्लिपकार्ट पर मोबाइल्स बोनान्जा सेल की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान स्मार्टफोन को छूट के साथ खरीदने का अच्छा मौका है। आप अपने बजट के फोन को प्राइज डिस्काउंट के अलावा अन्य ऑफर्स की मदद से कम कीमत में खरीद सकते हैं। 14 अप्रैल से शुरू हुई फ्लिपकार्ट मोबाइल्स बोनान्जा सेल 20 अप्रैल 2025 तक रहेगी। लेटेस्ट और फ्लैगशिप फोन को आप भारी छूट के साथ खरीद सकते हैं।
मोबाइल बोनान्जा सेल के दौरान हाल ही में लॉन्च हुआ पोका और इनफिनिक्स का नया स्मार्टफोन भारी छूट के साथ मिल रहा है। इनकी कीमत पहले ही बहुत कम है और मोबाइल्स बोनान्जा सेल में ये फोन आपके लिए और भी सस्ता पड़ सकता है। आइए इंफीनिक्स नोट 50क्स 5जी प्लस और पोको सी71 पर मिलने वाली छूट के बारे में विस्तार से जानते हैं।
इंफीनिक्स नोट 50क्स 5जी की कीमत पर छूट
फ्लिपकार्ट पर मोबाइल्स बोनान्जा सेल के दौरान इंफीनिक्स नोट 50क्स 5जी प्लस को भारी छूट के साथ बेचा रहा है। आप इसकी कीमत पर अलग-अलग ऑफर्स के माध्यम से डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं। इंफीनिक्स नोट 50क्स 5जी प्लस की कीमत 15 हजार रुपये है लेकिन डिस्काउंट के बाद करीब 3500 रुपये कम हो जाती है। जबकि, बैंक और एक्सचेंज डिस्काउंट के बाद इंफीनिक्स नोट 50क्स 5जी प्लस और भी सस्ता हो सकता है।
मोबाइल बोनान्जा सेल में 14,999 रुपये की कीमत वाला इंफीनिक्स नोट 50क्स 5जी प्लस को 23 प्रतिशत छूट के साथ बेचा जा रहा है। इस फोन को फ्लिपकार्ट से 11,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। Flipkart Axis Bank Credit Card के जरिए पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत कैशबैक हासिल कर सकते हैं। अन्य स्पेशल ऑफर्स से भी कैशबैक या कूपन बेनिफिट मिल सकता है।
एक्सचेंज ऑफर के तहत 10,300 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। इसके लिए पुराना फोन देना होगा। पुराने फोन को एक्सचेंज करके आप इतने रुपये तक की छूट हासिल कर सकते हैं। हालांकि, बदला जा रहा पुराना फोन टर्म्स एंड कंडीशन्स के हिसाब से होना चाहिए।
पोको सी71 को सस्ते में खरीदने का मौका
10 हजार रुपये के बजट में आने वाला पोको सी71 एक लेटेस्ट स्मार्टफोन है। हाल ही में पोको सी71 फोन को भारत में लॉन्च किया गया है। असल कीमत से काफी कम में खरीद सकते हैं। इसकी कीमत पर 2500 रुपये तक की छूट मिल रही है। पोको सी71 की कीमत 9,999 रुपये है लेकिन प्राइज डिस्काउंट के जरिए सिर्फ 7,499 रुपये में मिल रहा है।
पोको सी71 का टॉप वर्जन 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज के साथ है। इसकी कीमत 7,499 रुपये है। बैंक ऑफर के तहत फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5% कैशबैक हासिल कर सकते हैं। अगर बदलने के लिए पुराना फोन है तो आप एक्सचेंज डिस्काउंट के जरिए 5,950 रुपये तक की छूट हासिल कर सकते हैं।
पोको सी71 का टॉप वर्जन 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज के साथ है। इसकी कीमत 7,499 रुपये है। बैंक ऑफर के तहत फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5% कैशबैक हासिल कर सकते हैं। अगर बदलने के लिए पुराना फोन है तो आप एक्सचेंज डिस्काउंट के जरिए 5,950 रुपये तक की छूट हासिल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Jio vs Airtel vs Vi: इन रिचार्ज प्लान के साथ मुफ्त में Netflix का मजा! जानें कौन सा सबसे बेस्ट