---विज्ञापन---

सर्दी में गर्मी का एहसास दिलाएगी ये Bedsheet! हीटर तक को भूल जाएंगे आप

Electric Bed Warmer Bedsheet Price: सर्दी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है। AC और कूलर बंद होने के अलावा कुछ लोगों ने तो पंखे तक का इस्तेमाल करना बंद कर दिया है। गर्म पानी और गर्म कपड़े का इस्तेमाल शुरू हो गया है। अधिक सर्दी होने पर कंबले के साथ हीटर की भी जरूरत पड़ […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 1, 2022 13:08
Share :
Electric Bedsheet, Warmer Bedsheet

Electric Bed Warmer Bedsheet Price: सर्दी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है। AC और कूलर बंद होने के अलावा कुछ लोगों ने तो पंखे तक का इस्तेमाल करना बंद कर दिया है। गर्म पानी और गर्म कपड़े का इस्तेमाल शुरू हो गया है।

अधिक सर्दी होने पर कंबले के साथ हीटर की भी जरूरत पड़ जाती है। बिस्तर पर जाते ही गर्माहट चाहिए होती है जिसके लिए हम रूम हीटर का इस्तेमाल कर ठंडे कमरे को गर्म करने की कोशिश करते हैं। ऐसे में बिजली का बिल भी हद से ज्यादा आने लगता है, जिसके कारण हम मोटी ब्लैनकेट या रजाई को अपनाने लगते हैं।

---विज्ञापन---

आज हम आपके लिए एक ऐसी बेडशीट लेकर आए हैं जिससे कुछ ही मिनट में बिस्तर गर्म हो जाता है। ऐसे में आपको ठंड का भी बिल्कुल एहसास नहीं होगा। आइए आपको इस बेडशीट्स की खासियत और कीमत बताते हैं।

Electric Bed Warmer Bedsheet Price in Amazon India

अमेजन पर कई इलेक्ट्रिक बेड वॉर्मर बेडशीट उपलब्ध है। सभी अलग-अलग कीमत और फीचर्स के साथ होते हैं। इसमें एक ऐसा इलेक्ट्रिक बेड वॉर्मर है जिसकी कीमत काफी कम है। ये सिंगल और डबल बेडशीट ऑप्शन के साथ हैं, जिनकी कीमत 2 हजार रुपये से कम है। इसके आप कई कलर भी ले सकते हैं।

---विज्ञापन---

Electric Bed Warmer Specs

बात करें इलेक्ट्रिक बेड वॉर्मर की खासियत की तो इसमें तीन हीटिंग लेवल हैं। इसमें अटैच्ड कंट्रोलर मिलता है जिसके जरिए आप बेडशीट के हीटिंग को कंट्रोल कर सकते हैं। इसमें 12 घंटे का ऑन-ऑफ मिलता है। इसका वजन 900 ग्राम है।

क्या इलेक्ट्रिक बेड वॉर्मर बेडशीट को धो सकते हैं?

अगर आपका भी ये ही सवाल है कि इलेक्ट्रिक बेड वॉर्मर बेडशीट को धो सकते हैं या नहीं तो आपको जानकारी के लिए बता दें कि इसे धो नहीं सकते हैं। हालांकि, आप इसे साफ कर सकते हैं। आप किसी कपड़े की मदद से इस बेडशीट को साफ कर सकते हैं। पानी में जानें से ये खराब हो सकती है और फिर आपका बेड गर्म नहीं हो पाएगा।

गंदी होने से कैसे बचाएं?

इलेक्ट्रिक बेड वॉर्मर बेडशीट को गंदी होने से बचाना होगा। इसके लिए कंपनी की ओर से भी सुझाव दिया जाता है कि इसे बेड पर इस्तेमाल किया जाए और फिर इसके ऊपर कंबल या कोई दूसरी शीट भी बिछा दें।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Nov 01, 2022 01:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें