---विज्ञापन---

गैजेट्स

Delhi Car Blast: एक अलर्ट बचा सकता है आपकी जान, Android और iPhone में ऐसे ऑन करें Emergency Alerts

दिल्ली रेड फोर्ट मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके ने दिखा दिया कि आपात स्थिति किसी भी वक्त आ सकती है. जानिए अपने Android या iPhone में Emergency Alerts कैसे ऑन करें ताकि खतरे के समय समय पर चेतावनी मिल सके और आप सुरक्षित रहें.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Nov 12, 2025 10:06
emergency alert
Delhi Red Fort Car Blast के बाद जागो!(Photo- News24 GFX)

Enable Emergency Alerts In Android & iPhone: दिल्ली के रेड फोर्ट मेट्रो स्टेशन के पास हुए भीषण धमाके ने पूरे शहर को दहला दिया. इस दर्दनाक हादसे में 10 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हुए. बताया जा रहा है कि गेट नंबर 1 के पास सिग्नल पर खड़ी एक Hyundai i20 कार में अचानक आग लग गई, जिससे जोरदार विस्फोट हुआ और मौके पर अफरा-तफरी मच गई. यह घटना हमें एक बार फिर याद दिलाती है कि आपात स्थिति कहीं भी और कभी भी हो सकती है.

रियल-टाइम अलर्ट क्यों हैं जरूरी

ऐसी परिस्थितियों में सबसे अहम होता है समय पर सही जानकारी मिलना. अगर आपके फोन पर आपातकालीन अलर्ट (Emergency Alerts) आते हैं, तो आप जल्दी कदम उठा सकते हैं और सुरक्षित जगह पर पहुंच सकते हैं. कई बार कुछ सेकंड की जानकारी भी जान बचाने में फर्क डाल देती है.

---विज्ञापन---

स्मार्टफोन में पहले से मौजूद है मददगार फीचर

आज के आधुनिक स्मार्टफोन में पहले से ही Emergency Alert System मौजूद होता है. यह सिस्टम भूकंप, आग, बाढ़, आतंकी हमले या किसी सार्वजनिक खतरे की स्थिति में आपको तुरंत चेतावनी देता है. अगर आपने ये फीचर ऑन कर रखा है, तो सरकार या आपदा विभाग की तरफ से आने वाले जरूरी अलर्ट सीधे आपके फोन पर पहुंचते हैं, जिससे आप तुरंत कार्रवाई कर सकते हैं.

क्यों रखें Emergency Alerts चालू

रेड फोर्ट धमाके जैसी घटनाएं यह दिखाती हैं कि खतरे की कोई भविष्यवाणी नहीं होती. ऐसे में अगर आपका मोबाइल आपको किसी खतरे के बारे में पहले ही सूचित कर दे, तो आप खतरनाक इलाकों से दूर रह सकते हैं या समय रहते अपने परिवार को सचेत कर सकते हैं. इन अलर्ट्स को ऑन रखना एक छोटी सी सावधानी है जो बड़ी सुरक्षा देती है.

---विज्ञापन---

Android फोन में Emergency Alerts कैसे ऑन करें

अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन (Android 11 या उससे नए वर्जन) का इस्तेमाल करते हैं, तो अलर्ट फीचर चालू करना बेहद आसान है. नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें-

  • अपने फोन की Settings (सेटिंग्स) खोलें.
  • नीचे स्क्रॉल करें और Safety and Emergency (सेफ्टी एंड इमरजेंसी) पर जाएं.
  • वहां Wireless Emergency Alerts (वायरलेस इमरजेंसी अलर्ट) का विकल्प चुनें.
  • अब सभी अलर्ट विकल्पों को ON कर दें.

ध्यान दें, कुछ फोन जैसे Samsung (One UI), Xiaomi (HyperOS) या OnePlus में मेन्यू के नाम थोड़ा अलग हो सकते हैं, लेकिन प्रक्रिया लगभग एक जैसी रहती है.

iPhone में Emergency Alerts कैसे चालू करें

अगर आप iPhone यूजर हैं, तो आप भी सरकारी या नेशनल अलर्ट प्राप्त कर सकते हैं. तरीका बहुत आसान है-

  • अपने iPhone की Settings (सेटिंग्स) ऐप खोलें.
  • Notifications (नोटिफिकेशन) सेक्शन में जाएं.
  • नीचे स्क्रॉल करें और Government Alerts (गवर्नमेंट अलर्ट्स) पर पहुंचें.
  • यहां Test Alerts का टॉगल ON कर दें.

एक बार इसे सक्रिय करने के बाद, आपका फोन किसी भी राष्ट्रीय या आपात स्थिति के दौरान आपको तुरंत सूचित करेगा.

रेड फोर्ट मेट्रो स्टेशन के पास हुआ हादसा इस बात का सबूत है कि कभी-कभी टेक्नोलॉजी ही हमारी सबसे बड़ी ढाल बन जाती है. आपातकालीन अलर्ट फीचर कोई दिखावा नहीं, बल्कि एक ऐसा सुरक्षा कवच है जो संकट के वक्त आपकी मदद करता है. इसलिए आज ही अपने फोन में ये अलर्ट ऑन करें- क्योंकि जानकारी ही सुरक्षा है.

FAQ 

Q1. रेड फोर्ट हादसे जैसी घटनाओं में आपातकालीन अलर्ट क्यों जरूरी हैं?
इन अलर्ट्स की मदद से आपको रियल-टाइम अपडेट्स मिलते हैं, जिससे आप तुरंत फैसला ले सकते हैं और सुरक्षित स्थान पर जा सकते हैं.

Q2. एंड्रॉयड फोन में इमरजेंसी अलर्ट कैसे ऑन करें?
Settings > Safety and Emergency > Wireless Emergency Alerts पर जाएं और सभी अलर्ट विकल्प चालू करें.

Q3. iPhone में इमरजेंसी अलर्ट कैसे एक्टिवेट करें?
Settings > Notifications > Government Alerts में जाकर Test Alerts को ON कर दें.

ये भी पढ़ें- क्या रातभर कमरे में हीटर चलाकर सोना सही है? क्या है इसके इस्तेमाल का सही तरीका

First published on: Nov 12, 2025 09:02 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.