---विज्ञापन---

Chatting Apps: ये हैं 5 बेस्ट चैटिंग ऐप्स, यूज करने के लिए नहीं होगी फोन नंबर की जरूरत

Chatting Apps use without Phone Number: आज के समय में लोग प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए फेसबुक इंस्टाग्राम और कई सोशल नेटवर्किंग साइट पर आईडी लॉक लगाकर रखते हैं। इसके जरिए लोग बगैर नंबर शेयर किए अनजान लोगों से चैटिंग और कॉल कर पाते हैं। लेकिन प्रोफाइल पिक्चर और बाकी डिटेल देखने के बाद […]

Edited By : Simran Singh | Aug 31, 2023 09:00
Share :
Chatting without phone number, calling without giving phone number, how to use Wire Secure Messenger, how to chat without phone number on ProtonMail, best 5 chatting apps without phone number, How to use Discord app,
chatting Apps

Chatting Apps use without Phone Number: आज के समय में लोग प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए फेसबुक इंस्टाग्राम और कई सोशल नेटवर्किंग साइट पर आईडी लॉक लगाकर रखते हैं। इसके जरिए लोग बगैर नंबर शेयर किए अनजान लोगों से चैटिंग और कॉल कर पाते हैं। लेकिन प्रोफाइल पिक्चर और बाकी डिटेल देखने के बाद प्राइवेट जानकारी निकालना आसान है। इससे बचने के लिए लोग व्हाट्सएप इस्तेमाल करते हैं। इसकी सबसे बड़ी कमी यह है कि इनमें मोबाइल नंबर देना जरूरी है। इन ऐप्स के बगैर मोबाइल नंबर के लोगों से चैटिंग और कॉल कर पाना लगभग असंभव है, लेकिन कई ऐसे  हिडेन ऐप्स भी उपलब्ध हैं जिनके जरिए लोगों से चैटिंग करने के लिए मोबाइल नंबर की जरूरत नहीं पड़ती है।

बगैर मोबाइल नंबर शेयर किए एंड्रॉयड और आईओस दोनों ही यूजर्स को स्मार्टफोन में  ऐप डाउनलोड करने के अलावा वेबसाइट पर विजिट कर अपनी जानकारी अपने अनुसार देने के लिए टूल्स उपलब्ध है।

---विज्ञापन---
डिस्कोर्ड ऐप से बगैर नंबर शेयर किए करें चैटिंग

डिस्कोर्ड (Discord) एक चैटिंग ऐप है। इसके जरिए लोगों से मैसेज और कॉल के माध्यम से जुड़ सकते हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए कोई भी पर्सनल इंफॉर्मेशन देने की जरूरत नहीं पड़ती है। सिर्फ इतना ही नहीं आईडी बनाते समय भी केवल नाम और ईमेल आईडी डालकर इसमें लॉग इन कर सकते हैं। जिन लोगों से चैटिंग करना चाहते हैं उनकी आईडी मांग कर या फिर उसमें एड ऑप्शन पर क्लिक कर देख पाएंगे। इसमें कहीं भी मोबाइल नंबर की जरूरत नहीं पड़ती है। आईडी बनाने के बाद आप अपने हिसाब से नाम सेट करना न भूलें।

एन्क्रिप्टेड मेल के लिए प्रोटोनमेल करें यूज

आमोतिर पर लोग प्रोटोनमेल (ProtonMail) का यूज एन्क्रिप्टेड मेल के लिए करते हैं। यानी आप इसके जरिए बगैर अपनी जानकारी दिए मेल भेज सकते हैं। यह पूरी तरह से एन्क्रिप्टेड हैं। सिर्फ इतना ही नहीं आप VPN का इस्तेमाल कर इसकी प्राइवेसी को और भी ज्यादा बढ़ा सकते हैं। हालांकि फिलहाल भारत में वीपीएन के ऊपर है बैन है। इससे पहले लोग प्रोटोनमेल यूज करने के लिए वीपीएन इनेबल कर लेते थे। ऐसी स्थिति में मेल भेजने वाले के बारे में यह पता लगा पाना काफी मुश्किल था कि इसे किस देश से भेजा गया है।

---विज्ञापन---
इस ऐप में प्रोफाइल आईडी से लॉगइन करें

वायर सिक्योर मैसेंजर (Wire Secure Messenger) ऐप यूज करने के लिए केवल एक ईमेल आईडी होना जरूरी है। इसके लिए फोन नंबर की जरूरत नहीं है। केवल एक बार ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर इसमें लॉग इन करने के बाद किसी से भी चैटिंग कर सकते हैं। अगर आप भी इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो डायरेक्ट वेबसाइट पर विजिट कर खुद को पंजीकृत कर सकते हैं। इसमें प्राइमरी आईडी की जगह प्रोफाइल आईडी भी डाल सकते हैं। यह ट्यूटर की तरह काम करता है इसमें अकाउंट बनाने के बाद लोगों को ऐड कर चैटिंग कर पाएंगे।

स्काइप, गूगल मीट और इंस्टाग्राम भी कर सकते हैं यूज

बगैर फोन नंबर दिए लोगों से चैटिंग और वीडियो कॉल करने के लिए स्काइप, गूगल मीट और इंस्टाग्राम भी यूज कर सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं टेलीग्राम पर एक बार फोन नंबर डालने के बाद इसे हाइड कर केवल यूजर आईडी से भी चैटिंग करना काफी आसान है। इसके लिए प्रोफाइल सेटिंग में जाकर यूजर आईडी बनाएं। इसके अलावा अगर आप स्काइप गूगल मीट इस्तेमाल करते हैं तो इसके लिए एक ईमेल आईडी का होना जरूरी है। वहीं दूसरी तरफ इंस्टाग्राम पर एक ही ईमेल आईडी से कई प्रोफाइल बनाकर लोगों से बातचीत कर सकते हैं। इसे सिक्योर बनाने के लिए पर्सनल चैटिंग या फिर ग्रुप की सेटिंग में जाकर एन्क्रिप्टेड फीचर को ऑन करें।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Aug 31, 2023 09:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें