Airtel Xstream AirFiber New Plan: भारतीय बाजार में रिलायंस जियो और एयरटेल के बीच तगड़ा मुकाबला चलता रहता है। दोनों कंपनियां एक दूसरे को टक्कर देते हुए कई प्लान पेश करती रहती है। चाहें प्रीपेड प्लान हो या पोस्टपेड या फिर कोई फाइबर प्लान, सभी अलग-अलग कीमत और खासियत के साथ एक दूसरे को टक्कर देते रहते हैं। इस बार भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने अपने Airtel Xstream Airfiber का नया प्लान पेश किया है जो 5G फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (FWA) के साथ लाया गया है। आइए एयरटेल एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Airtel Xstream AirFiber New Plan Price in India
एयरटेल एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर को ग्राहकों के लिए 799 रुपये में लॉन्च किया गया है। इतने रुपये में यूजर को 100Mbps तक की स्पीड के साथ इंटरनेट सेवा का लाभ मिलेगा। प्लान में अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा की सुविधा दी जाएगी। हालांकि, यूजर को नए एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर की सेवा के लिए सिक्योरिटी अमाउंट के तौर पर 2,500 रुपये जमा करने होंगे।
ये भी पढ़िए- सावधान! क्या रातभर चलता रहता है आपका Wifi राउटर? तुरंत जानें नुकसान…
Airtel Xstream AirFiber Rs 799 Plan Availability
बात करें उपलब्धता की तो एयरटेल का नया एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर प्लान 799 भारत के कई शहरों में उपलब्ध होगा। फिलहाल, इसे दिल्ली और मुंबई शहर में उपलब्ध किया गया है। इस प्लान को कंपनी धीरे-धीरे पूरे देशभर में जल्द उपलब्ध कर देगी। इस प्लान के साथ ही देश की पहली 5G वायरलेस Wi-Fi सर्विस शुरू हो गई है। ये इन-बिल्ट वाई-फाई 6 टेक्नोलॉजी से लैस है।
Airtel Xstream AirFiber को कैसे करें सेटअप?
- एयरटेल एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर को सेटअप करने के लिए एयरटेल स्टोर से AirFiber डिवाइस लें।
- इसके बाद ऐप के जरिए एयरफाइबर डिवाइस को सही जगह पर सेट कर लें।
- डिवाइस कनेक्ट करने के लिए क्यूआर कोड को स्कैन करके Wi-Fi नेम चुनें।
Airtel Xstream AirFiber Specifications
भारत में एयरटेल एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर पहला 5G वायरलेस वाई-फाई है। ये प्लग-एंड-प्ले डिवाइस इन-बिल्ट वाई-फाई 6 टेक्नोलॉजी से लैस है। इस प्लान की खासियत है कि ये एक साथ 64 डिवाइसों से कनेक्ट किया जा सकता है। लुक के मामले में ये बिल्कुल साल 2022 में लॉन्च हुए Jio AirFiber जैसा लग रहा है जिसकी सेवा अब उपलब्ध नहींं है।