Apple Watch Series 10 Issue: Apple ने Apple Watch Series 10 को पिछले साल कई नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया था। इसमें स्लीप एप्निया नोटिफिकेशन, ऑडियो प्लेबैक स्पीकर के जरिए और वॉयस आइसोलेशन जैसे कई एडवांस फीचर्स जोड़े गए थे। हालांकि, लॉन्च के बाद से ही इस स्मार्टवॉच के स्पीकर में खराबी की शिकायतें बढ़ रही हैं। 9to5Mac की रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इसका कारण एक बग है, जो यूजर्स के लिए परेशानी का कारण बन गया है।
Apple Watch Series 10 में परेशानी
Apple Watch Series 10 के यूजर्स ने रेडिट और एपल सपोर्ट पेज पर स्पीकर की आवाज कम होने, मफल्ड होने या फंसने की शिकायत की है। आमतौर पर ये समस्या फोन कॉल, म्यूजिक प्लेबैक और अलार्म साउंड में देखी जा रही है। हालांकि, कुछ मामलों में कुछ दिनों बाद परेशानी शुरू हुई है, जबकि कुछ यूजर्स ने पहले दिन से ही स्पीकर में समस्या या सही से काम न करने की शिकायत की है।
Apple ने क्या कहा?
हालांकि अभी तक कंपनी ने इस विषय में कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है, लेकिन कुछ कस्टमर्स को रिप्लेसमेंट यूनिट दी गई है। हालांकि, यूजर्स ने रिप्लेसमेंट डिवाइस के साथ भी इसी समस्या की शिकायत की है। Apple Community Thread में एक यूजर ने लिखा कि मेरी Apple Watch Series 10 का वॉल्यूम धीरे-धीरे कम होता गया। Apple ने रिप्लेसमेंट दी, लेकिन एक महीने बाद ही फिर से आवाज कम हो गई।
क्या करें यूजर्स?
अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो आप Apple सर्विस सेंटर पर जाकर टेक्नोलॉजी सपोर्ट ले सकते हैं। जब तक कंपनी इस समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं निकालती, तब तक रिप्लेसमेंट या सर्विसिंग ही आखिरी ऑप्शन है। अब देखना ये है कि आखिर इस समस्या का क्या कारण है।
यह भी पढ़ें – Samsung vs Realme vs Redmi:10000 की कीमत में कौन सा फोन है बेस्ट?