---विज्ञापन---

गैजेट्स

Valentine Day से पहले करोड़ों यूजर्स को Apple का तोहफा! झूम उठे म्यूजिक लवर्स    

Apple Music Offer: अगर आप भी म्यूजिक लवर हैं तो एप्पल आपके लिए एक खास ऑफर लाया है जिसके तहत आपको 6 महीनों के लिए सस्ते में Apple Music का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।

Author Published By : Sameer Saini Updated: Feb 4, 2025 15:36
Apple Music Offer

Apple Music Offer: अगर आप काफी टाइम से Apple Music पर स्विच करने की सोच रहे हैं, तो अब आपको ये चांस मिस नहीं करना चाहिए, क्योंकि कंपनी लिमिटेड टाइम के लिए एक डील चला रहा है, जिसके तहत करोड़ों यूजर्स को पहले 6 महीनों के लिए सिर्फ $2.99 (260 रुपये) में Apple Music का इस्तेमाल कर सकते हैं। जबकि Apple Music की कीमत आम तौर पर $10.99 प्रति माह होती है, जिससे यह प्लान इसकी बेसिक सब्सक्रिप्शन कॉस्ट के दसवें हिस्से से भी कम में उपलब्ध हो जाता है।

कब से कब तक वेलिड है ऑफर?

कंपनी का कहना है कि यह ऑफर 29 जनवरी से 27 फरवरी तक वेलिड है और इस अवधि के दौरान सदस्यता लेने वाले यूजर्स iPhone, iPad और Mac जैसे Apple डिवाइस पर Ad Free, अनलिमिटेड HD सांग्स स्ट्रीमिंग का मजा ले सकते हैं। इस सर्विस को Android स्मार्टफोन या वेब ब्राउजर के जरिए भी एक्सेस किया जा सकता है। यह डील उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो वर्तमान में अल्टरनेटिव म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं और कम सब्सक्रिप्शन कॉस्ट पर कुछ नया चाहते हैं।

Apple Music Offer

ये भी पढ़ें : Samsung के प्रीमियम फोन पर 38 हजार का महा डिस्काउंट, लपक लो ये शानदार डील

भारत में Apple Music की कीमत

हालांकि वर्तमान में, भारत में ऐसा कोई ऑफर उपलब्ध नहीं है। देश में अभी Apple Music की कीमत 119 रुपये प्रति माह है। जबकि स्टूडेंट्स के लिए 59 रुपये है। हालांकि, एयरटेल के ग्राहक Apple Music को डिस्काउंट पर ले सकते हैं। ध्यान दें कि यह ऑफर फिलहाल यू.एस., कनाडा, मैक्सिको, ब्राजील, फ्रांस, यू.के. और जर्मनी जैसे मार्केट में उपलब्ध है और यह सिर्फ नए ग्राहकों के लिए है। कंपनी जल्द ही ऐसा कुछ इंडियन यूजर्स के लिए भी ला सकती है।

ऐप पर 100 मिलियन से ज्यादा गाने

अन्य म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस की तुलना में Apple Music Ad Free यूजर इंटरफेस के साथ 100 मिलियन से ज्यादा गाने ऑफर करता है। यह सर्विस डॉल्बी एटमॉस सहित अलग अलग फोर्मट्स का भी सपोर्ट करती है और HD म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऑफर करने वाले कुछ प्लेटफॉर्म में से एक है। हालांकि High-डेफिनेशन ऑडियो क्वालिटी का पूरी तरह से एक्सपीरियंस करने के लिए आपको खास हेडफोन या इयरफोन की जरूरत होगी।

First published on: Feb 04, 2025 03:36 PM

संबंधित खबरें