---विज्ञापन---

Apple का बड़ा इवेंट आज, iPad समेत ये दमदार प्रोडक्ट्स होंगे लॉन्च

Apple Let Loose Event 2024: आज शाम एप्पल का Let Loose इवेंट होने जा रहा है जिसमें कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च होने वाले हैं। आप इस इवेंट को कंपनी के यूट्यूब चैनल के जरिए लाइव देख सकते हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: May 7, 2024 11:50
Share :
Apple Let Loose Event 2024

Apple Let Loose Event 2024: Apple आज Let Loose इवेंट होस्ट करने जा रहा है। टेक दिग्गज नए आईपैड के साथ कई प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर सकता है। यह साल का पहला Apple इवेंट है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल इवेंट एक प्री-रिकॉर्डेड वीडियो होगा जो 35 मिनट तक चलेगा। भले ही Apple अपने लॉन्च होने वाले प्रोडक्ट्स को लेकर अभी तक चुप्पी साधे हुए है लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि Apple OLED iPad Pro और iPad Airs लॉन्च कर सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि नया आईपैड प्रो मैकबुक प्रो जितना ही पावरफुल होगा।

Apple Let Loose कैसे और कहां देखें?

Apple Let Loose इवेंट आज यानी 7 मई सुबह 7:00 बजे पीटी जबकि भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे होने जा रहा है। इसे कंपनी के यूट्यूब चैनल के जरिए लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। आप इसे Apple की वेबसाइट और Apple TV ऐप के जरिए भी ऑनलाइन देख सकते हैं।

---विज्ञापन---

Apple Let Loose Event में क्या-क्या होगा लॉन्च?

लॉन्च इवेंट के बारे में कंपनी ने अभी तक ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि Apple इस बार iPad Pro और iPad Air पेश करने जा रहा है। कंपनी इसमें OLED डिस्प्ले, एक अपडेटेड M3 चिपसेट, एक नया रियर कैमरा मॉड्यूल और एक लैंडस्केप-ओरिएंटेड फ्रंट कैमरा पेश कर सकती है। नए iPad Pro में पतले बेजेल्स हो सकते हैं और यह ग्लॉसी और मैट डिजाइन में आ सकता है।

ये भी पढ़ें : AC चलाते समय भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, बम की तरह हो सकता है ब्लास्ट

मिलेंगे दो स्क्रीन साइज

साथ ही इस बार MagSafe वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है। लीक्स में यह भी कहा जा रहा है कि इस बार भी आईपैड एयर दो स्क्रीन साइज 10.9-इंच और बड़े 12.9-इंच में आएगा। जो M2 चिप पर रन कर सकता है।

आ रही हैं नई एक्सेसरीज

नए टैबलेट के अलावा, कंपनी इस बार इवेंट में नई एक्सेसरीज भी पेश करेगी। इवेंट इनवाइट में भी एक पेंसिल पकड़े हुए हाथ को फोटो ड्रा करते हुए देखा जा सकता है, जिससे पता चलता है कि नई एप्पल पेंसिल और मैजिक कीबोर्ड आ रहा है। एप्पल पेंसिल में स्क्वीज जेस्चर फीचर शामिल हो सकता है जबकि मैजिक कीबोर्ड में एल्यूमीनियम बिल्ड और बड़ा ट्रैकपैड मिल सकता है।

10 जून से WWDC 2024

वहीं, इसके बाद Apple का अगला इवेंट एनुअल वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2024 होगा। जो 10 जून से शुरू होगा और Apple इवेंट के दौरान अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए नए फीचर्स और अपडेट पेश कर सकता है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: May 07, 2024 11:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें