Apple iPhone 18 Pro Camera Upgrade Leak: अगर आप भी कैमरे की वजह से आईफोन को काफी ज्यादा पसंद करते हैं तो आपके लिए बड़ा अपडेट है। एप्पल iPhone 18 Pro मॉडल के कैमरा में सबसे बड़ा बदलाव करने जा रहा है। दरअसल, कंपनी iPhone 18 Pro मॉडल में एक वैरिएबल अपर्चर जोड़ने जा रही है, जो पहली बार iPhone में देखने को मिलेगा। एप्पल सप्लाई चेन एनालिस्ट मिंग-ची कुओ की रिपोर्ट के अनुसार iPhone के प्राइमरी कैमरे को एक शानदार अपग्रेड मिलने वाला है।
iPhone 14 Pro, iPhone 15 Pro और iPhone 16 Pro मॉडल सभी में Æ’/1.78 का अपर्चर मिल रहा है। इसका मतलब है कि लेंस हमेशा पूरी तरह से खुला रहता है, जिससे एक्सपोजर के लिए जितना संभव हो उतनी लाइट गुजरने की सुविधा मिलती है, लेकिन iPhone 18 Pro के साथ, Apple एक वैरिएबल अपर्चर ला रहा है। इस वैरिएबल अपर्चर के आने से आपको लाखों रुपये का कैमरा नहीं खरीदना पड़ेगा।
iPhone 18 Pro के कैमरा लीक
iPhone में वैरिएबल अपर्चर, जो आमतौर पर Sony और Canon जैसे बड़े ब्रांड के प्रोफेशनल DSLR और मिररलेस कैमरों में देखने को मिलता है, अब वो आईफोन में भी आ रहा है। इस सुविधा के साथ यूजर्स के पास कैमरे में एंटर होने वाली लाइट को मैन्युअल कंट्रोल की सुविधा मिलेगी। एपर्चर को एडजस्ट करने की क्षमता पोर्ट्रेट और क्लोज-अप शॉट्स को कैप्चर करने के तरीके को और भी जबरदस्त बना सकती है। यह नई सुविधा यूजर्स को ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी देगी।
iPhone 18 Pro’s Rumored Variable Aperture Camera
---विज्ञापन---Analyst Ming-Chi Kuo predicts that the iPhone 18 Pro models, launching in September 2026, will feature a variable aperture for their 48-megapixel main camera.
This would allow users to manually control the amount of light… pic.twitter.com/HWJBrORUqr
— Apple Club (@applesclubs) December 24, 2024
ये भी पढ़ें : Samsung Galaxy S25 सीरीज के लॉन्च से पहले सस्ते हो गए ये 5 स्मार्टफोन, फटाफट देखें बेस्ट डील्स
मिलेगा खास बोकेह इफेक्ट
हालांकि पहले ऐसा कहा जा रहा था कि ये सुविधा iPhone 17 मॉडल में आएगी, लेकिन ऐसा लगता है कि Apple इसे iPhone 18 Pro के लिए रखेगा, जिसके सितंबर 2026 में लॉन्च होने की उम्मीद है। एप्पल iPhone 18 Pro के सेंसर साइज को भी अपग्रेड करेगा या नहीं, यह अभी कंफर्म नहीं है, लेकिन इस तरह के अपग्रेड से फोटो में और भी नेचुरल और डायनामिक बोकेह इफेक्ट देखने को मिलेगा।
DSLR का खेल खत्म?
जैसे-जैसे iPhone के कैमरा फीचर्स बढ़ रहे हैं और वैरिएबल अपर्चर जैसी सुविधा सच में DSLR का खेल खत्म कर सकती है, जो iPhone से फोटोग्राफी करने वालों का एक्सपीरियंस नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगा। iPhone 18 सीरीज के 2026 में आने का अनुमान है, इसलिए लॉन्च होने में अभी काफी वक्त बाकी हैं। अगर आपने अभी आईफोन 16 प्रो लिया है तो आप आराम से 18 प्रो के लिए इंतजार कर सकते हैं।