---विज्ञापन---

चीन को लेकर Apple के हैं अलग प्लान्स; AI सर्विसेज के लिए Alibaba और Baidu से पार्टनरशिप

Apple AI in China: Apple ने चीन में AI सेवाओं के लिए Alibaba और Baidu से साझेदारी की है। OpenAI के प्रतिबंधों के कारण, कंपनी चीन में iPhone AI के लिए लोकल AI मॉडल्स का उपयोग करेगी।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Feb 14, 2025 15:04
Share :

2024 में अपनी iPhone 16 सीरीज के साथ Apple ने Apple Intelligence (AI) फीचर्स को लॉन्च किया था। इसे अमेरिका और दूसरे देशों में Apple के अपने टेक्नोलॉजी और OpenAI के ChatGPT के आधार पर पेश किया गया है। हालांकि चीन को लेकर कंपनी के कुछ अलग प्लान्स हैं, क्योंकि यह चीन में बैन है। जी हां, इसलिए Apple को वहां AI सेवाएं प्रदान करने के लिए नया समाधान खोजना पड़ा। इस दिशा में, Apple ने चीन में Alibaba और Baidu के साथ साझेदारी की है।

Alibaba और Apple की साझेदारी

गुरुवार को Alibaba के अध्यक्ष जोसेफ त्साई ने घोषणा की कि Apple चीन में iPhone AI के लिए Alibaba के AI मॉडल का उपयोग करेगा। उन्होंने कहा कि Apple ने कई चीनी कंपनियों से बातचीत की, लेकिन अंत में उन्होंने हमारे साथ काम करने का फैसला किया। वे हमारे AI का उपयोग अपने फोन में करना चाहते हैं। Apple जैसी कंपनी के साथ काम करना हमारे लिए गर्व की बात है।

---विज्ञापन---

 

क्या करेगा Baidu?

मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि Apple Baidu के साथ भी काम कर रहा है, ताकि iPhone के विज़ुअल इंटेलिजेंस फीचर्स को चीन में उपलब्ध कराया जा सके। सीधे शब्दों में कहें तो Baidu एक AI-पावर्ड सर्च फीचर विकसित कर रहा है जो इमेज और टेक्स्ट दोनों को समझ सके और यूजर्स को जरूरत के हिसाब से उत्तर दे सके। इसके अलावा ये जानकारी भी सामने आई है कि Baidu चीन में Siri के लिए AI मॉडल तैयार कर रहा है। जबकि Alibaba सिर्फ Apple के ऑन-डिवाइस AI मॉडल्स के लिए सेंसरशिप लेयर का काम करेगा, ताकि AI चीन के रीजनल लॉ का पालन सही तरह से कर सके।

कब तक उपलब्ध होंगे AI फीचर्स?

जब ये बात सामने आ गई है कि कंपनी चीन में अपनी AI को लाने की तैयारी कर रही है, तो सबसे पहला सवाल यहीं उठा कि ये फीचर्स कब तक उपलब्ध होंगे। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि कंपनी इस साल मई तक अपने AI फीचर्स को चीन में रोलआउट करेगी। Apple ये कदम इसलिए उठा रहा है क्योंकि चीन में AI फीचर्स रोल आउट न करना इसकी सेल के लिए नुकसानदायक हो सकता है।जानकारी के लिए बता दें कि 2024 में Apple की चीन में सेल में 17% की गिरावट दर्ज की गई, जो 2016 के बाद से सबसे बड़ी गिरावट थी।

यह भी पढ़ें – Netflix की बढ़ी मुश्किलें! JioHotstar सिर्फ 50 रुपये में देगा 7 चैनल्स का एक्सेस

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Feb 14, 2025 03:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें