---विज्ञापन---

Android वालो तैयार हो जाओ…22 जनवरी को आ सकता है ये बड़ा अपडेट, बदल जाएगा फोन का लुक

Android 16 Update: अगर आप भी Android फोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। जल्द ही एक नया अपडेट आ सकता है जिससे फोन का लुक पूरी तरह बदल जाएगा।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jan 20, 2025 11:54
Share :
Android 16 Update

Android 16 Update: गूगल ने पिछले साल अक्टूबर में Android 15 को पेश किया था जिसके बाद से कंपनी अब अपने नेक्स्ट OS अपडेट यानी Android 16 पर काम कर रही है। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Google जल्द ही Android 16 का पहला बीटा वर्जन जारी कर सकता है। इस नए अपडेट के साथ फोन का लुक पूरी तरह बदल जाएगा। चलिए जानें ये नया अपडेट कब तक जारी हो सकता है…

Android 16 बीटा कब जारी होगा?

Android Authority की एक रिपोर्ट के अनुसार गूगल जल्द ही Android 16 बीटा वर्जन जारी करने वाला है। यह जानकारी Android Gerrit पर मिली है, जहां Google के एक कर्मचारी ने आगामी बीटा वर्जन की टाइमलाइन का खुलासा किया है। चलिए जानें कब-कब जारी होगा अपडेट…

---विज्ञापन---
  • पहला बीटा वर्जन 22 जनवरी 2025 को जारी हो सकता है।
  • दूसरा बीटा वर्जन 19 फरवरी 2025 को जारी हो सकता है।
  • तीसरा बीटा वर्जन 12 मार्च 2025 को जारी हो सकता है।

Image

रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है कि Android 16 मार्च के मिड तक सभी के लिए रोल आउट हो सकता है। इसके बाद, बीटा 4 अप्रैल या मई में जारी किया जा सकता है। ये भी कहा जा रहा है कि Android 16 का स्टेबल वर्जन 2025 की दूसरी तिमाही के एंड तक पेश किया जा सकता है, जो पिछले साल Android 15 के अक्टूबर लॉन्च से काफी पहले है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : BSNL ने कर दी एक साल के रिचार्ज की टेंशन खत्म…सस्ते में अनलिमिटेड कॉलिंग और भर-भर के डेटा

Android 16 के होंगे ये 6 बदलाव

  • बेहतर वॉल्यूम कंट्रोल: नए अपडेट के साथ आपको ऑडियो सेटिंग्स पर बेहतर कंट्रोल मिलेगा।
  • शार्प UI और एक्सेसिबिलिटी: यही नहीं नए अपडेट में इंटरफेस को और बेहतर और यूजर फ्रेंडली बनाया जाएगा।
  • हेल्थ रिकॉर्ड इंटीग्रेशन: यूजर्स के हेल्थ डेटा को मैनेज करने के लिए नए फीचर्स भी आ रहे हैं।
  • बेहतर रिफ्रेश रेट: स्क्रीन परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाने के लिए डिवाइस के रिफ्रेश रेट को भी बेहतर किया जाएगा।
  • सिक्योरिटी और प्राइवेसी: यूजर्स की प्राइवेसी को बेहतर करने के लिए कंपनी नए अपडेट में कई सिक्योरिटी फीचर्स भी ऐड करेगी।
  • बैटरी परफॉर्मेंस: इतना ही नहीं नए अपडेट के साथ बेहतर बैटरी परफॉर्मेंस भी मिलेगी।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jan 20, 2025 11:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें