Amazon Sale OnePlus 12 5G Price: ई-कॉमर्स दिग्गज Amazon की प्राइम डे सेल 20 जुलाई यानी आज से शुरू हो गई है जो 21 जुलाई तक प्राइम मेंबर्स के लिए लाइव रहेगी। सेल के दौरान खरीदार फ्लैगशिप और मिड-रेंज फोन पर भारी छूट ले सकते हैं। ऐसी ही एक शानदार डील OnePlus 12 5G पर देखने को मिल रही है जो सेल के दौरान 53,000 रुपये से कम में इस दमदार फोन को खरीदने का मौका दे रही है। बैंक और एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाने के बाद खरीदार डिवाइस को काफी सस्ते में खरीद सकेंगे।
फ्लैगशिप डिवाइस में 2K AMOLED 120Hz स्क्रीन, स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट, 64MP टेलीफोटो 3X सेंसर और 50W वायरलेस चार्जिंग जैसे कई फीचर्स हैं। अगर आप डिवाइस खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां वेरिएंट-वाइज कीमतें और स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी गई है। चलिए इस डील के बारे में विस्तार से जानें…
भारत में OnePlus 12 5G की कीमत
OnePlus 12 का बेस (12GB + 256GB) वैरिएंट 59,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। प्राइम मेंबर्स के लिए Amazon पर 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपये है। यह फ्लोई एमराल्ड, ग्लेशियल व्हाइट और सिल्की ब्लैक कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध है। अन्य ऑफर के लिए, खरीदार बैंक ऑफर के जरिए 6,249 रुपये की छूट ले सकते हैं। आप एक्सचेंज के साथ 12,000 रुपये की छूट सेल में ले सकते हैं। ग्राहक डील को आसान बनाने के लिए नो-कॉस्ट EMI ऑफर भी देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें : Microsoft Windows Issue: क्या है CrowdStrike और कैसे करें इसका समाधान? जानिए सब कुछ
OnePlus 12 5G के स्पेसिफिकेशन
OnePlus 12 5G में 6.82-इंच QHD+ OLED 120Hz डिस्प्ले है जिसमें 4,500nits तक की ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन है। परफॉर्मेंस के लिए, हैंडसेट में Adreno 750 GPU के साथ स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप है और यह Android 14-बेस्ड OxygenOS 14 पर चलता है। IP65-रेटेड डिवाइस में 100W SUPERVOOC वायर्ड और 50W AIRVOOC वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,400mAh की बैटरी मिलती है।
कैमरा और कनेक्टिविटी भी शानदार
कैमरे की बात करें तो वनप्लस 12 में पीछे की तरफ 50MP OIS प्राइमरी + 48MP अल्ट्रा वाइड + 64MP 3X टेलीफोटो कैमरा और 32MP फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, NFC, एक इन्फ्रारेड सेंसर और USB-C 3.2 Gen 1 पोर्ट है। अन्य हाइलाइट्स की बात करें तो इसमें अलर्ट स्लाइडर और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।