---विज्ञापन---

Amazon Sale में सस्ते हो गए Tablets और Laptop, स्टूडेंट्स मिस न करें ये Deals

Amazon Off To College Sale: स्टूडेंट्स के लिए अमेजन जबरदस्त सेल लेकर आया है जहां से आप Tablets और लैपटॉप समेत कई प्रोडक्ट्स काफी सस्ते में खरीद सकते हैं। स्टूडेंट्स को डील्स बिलकुल भी मिस नहीं करनी चाहिए।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jun 5, 2024 17:23
Share :
Amazon Off To College Sale

Amazon Off To College Sale: अमेजन के Off To College सेल के दौरान कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटिंग डिवाइस पर कुछ बेहतरीन छूट मिल रही है। अगर आपको स्कूल या कॉलेज के लिए नया लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टवॉच, हेडफोन या अन्य एक्सेसरीज चाहिए, तो अभी आप उन्हें बेहतरीन कीमतों पर ले सकते हैं। इसके अलावा, प्लेटफॉर्म नो-कॉस्ट EMI, एक्सचेंज ऑफर, बैंक डिस्काउंट समेत कई ऑफर्स दे रहा है। चलिए Amazon पर मिल रही कुछ शानदार डील्स पर एक नजर डालते हैं…

Asus Vivobook 16X

आसुस का ये स्लिम लैपटॉप काफी जबरदस्त है इसमें आपको 512GB स्टोरेज, 8GB RAM और AMD Ryzen 5 5600H प्रोसेसर मिलता है। अभी आप इसे Amazon पर 46,990 रुपये में खरीद सकते हैं।

boAt Nirvana Ion

यह डिवाइस अपने 60ms लो लेटेंसी बीस्ट मोड, क्रिस्टल बायोनिक साउंड और 120 घंटे तक के प्लेबैक टाइम के साथ शानदार यूजर एक्सपीरियंस देता है। इसे Amazon पर आप अभी 1,699 रुपये में खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें : पुलिस ने किया फोन…तुम्हारे पार्सल में ड्रग्स हैं और गवां दिए 1.2 करोड़ रुपये; जानें लें क्या है ये नया स्कैम

Dell 14 Laptop

विज़ुअल एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए FHD डिस्प्ले के साथ, Dell 14 लैपटॉप 12th GEN के Intel Core i3 प्रोसेसर से लैस है। इसमें लाइफटाइम वैलिडिटी के साथ प्री-इंस्टॉल्ड Windows 11 Home, 512GB SSD, 8GB RAM के साथ आता  है। इसे Amazon पर 35,990 रुपये में खरीद सकते हैं।

HP All-in-One i3 PC

यह PC 512GB स्टोरेज, 8GB RAM और Windows 11 चलाने वाले Intel i3 12th GEN के प्रोसेसर के साथ आता है। इसके अलावा, 230 क्वालिटी टेस्ट और यूजर्स को ऑनलाइन रखने के लिए इसमें पॉप-अप प्राइवेसी कैमरा मिलता है। इसे Amazon से आप अभी 42,990 रुपये में खरीद सकते हैं।

Realme Padmini

Realme Pad mini टैबलेट में 7.6 mm मोटी मैट मेटल बॉडी और शानदार लुक मिलता है। यह पोर्टेबल पैड यूजर्स को एक शानदार एक्सपीरियंस ऑफर करता है और इसमें एक सिनेमाई डिस्प्ले है। इसे Amazon से आप 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

First published on: Jun 05, 2024 05:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें