---विज्ञापन---

गैजेट्स

Amazon Mobile Savings Days: आईफोन 13 को सस्ते में खरीदने का मौका, मिल रही 40% छूट

अमेजन मोबाइल सेविंग डे (Amazon Mobile Savings Days) सेल में कई स्मार्टफोन और एक्सेसरीज छूट के साथ बेचे जा रहा है। इनमें आईफोन (iPhone) के कई मॉडल्स भी सस्ते में उपलब्ध हैं। सेल के दौरान आईफोन 13 (iPhone 13 Discount Sale) पर जबरदस्त ऑफर मिल रहे हैं। आईफोन 13 (iPhone 13), आईफोन 13 प्रो (iPhone […]

Author Edited By : Simran Singh Updated: Apr 4, 2025 18:42

अमेजन मोबाइल सेविंग डे (Amazon Mobile Savings Days) सेल में कई स्मार्टफोन और एक्सेसरीज छूट के साथ बेचे जा रहा है। इनमें आईफोन (iPhone) के कई मॉडल्स भी सस्ते में उपलब्ध हैं। सेल के दौरान आईफोन 13 (iPhone 13 Discount Sale) पर जबरदस्त ऑफर मिल रहे हैं। आईफोन 13 (iPhone 13), आईफोन 13 प्रो (iPhone 13 Pro) और आईफोन 13 प्रो मैक्स (iPhone 13 Pro Max) को भारी छूट के साथ आप खरीद सकते हैं। आइए आपको इस पर मिल रहे ऑफर्स और डील के बारे में बताते हैं।

iPhone 13 Discount Offer

---विज्ञापन---

अमेजन पर आईफोन 13 मॉडल्स डिस्काउंट के साथ सेल किए जा रहे हैं। इसका 128GB वाला बेस मॉडल पिछले साल 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। अमेजन मोबाइल सेविंग डे सेल में iPhone 13 का 128GB स्टोरेज मॉडल 69,990 रुपये में सेल किया जा रहा है। फोन को अन्य ऑफर्स के तहत काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है।

iPhone 13 Bank Offer

---विज्ञापन---

आईफोन 13 को आप डिस्काउंट ऑफर के अलावा बैंक ऑफर के साथ सस्ते में खरीद सकते हैं। इस पर 10 प्रतिशत तक का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप किसी बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करेंगे तो इस पर आपको 750 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा।

Amazon Prime Members Offers

अगर आप अमेजन प्राइम मेंबर्स हैं तो एडिशनल ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं। कंपनी की ओर से अपने प्राइम मेंबर्स को 20 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा एडिशनल ऑफर्स जैसे- HDFC Bank कार्ड यूजर्स 3 महीने के लिए No Cost EMI का फायदा उठा सकते हैं। साथ ही 6-महीने तक का फ्री-स्क्रीन रिप्लेसमेंट बेनिफिट भी पा सकते हैं।

चुनिंदा फोन पर मिल रहा है 40% छूट

अमेजन मोबाइल सेविंग डे सेल में चुनिंदा स्मार्टफोन पर एडिशनल डिस्काउंट कूपन भी दिया जा रहा है। वनप्लस (OnePlus), सैमसंग (Samsung), रियलमी (Realme), शाओमी (Xiaomi), ओप्पो (OPPO), वीवो (Vivo), टेक्नो (Tecno) और आईक्यूओओ (iQOO) जैसी कंपनी के फोन पर 40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

(Alprazolam)

First published on: Oct 11, 2021 12:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें