---विज्ञापन---

Amazon Great Indian Festival: कहीं भी दिखें 27 नंबर, बस खींच लें फोटो; अमेजन देगा 5000 रुपये!

Amazon 27 Number Contest: अमेजन ने ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल शुरू करने से पहले एक खास प्रतियोगिता की शुरुआत की है जिसके तहत 27 नंबर से 5000 रुपये तक का वाउचर जीतने का मौका मिल रहा है।

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 25, 2024 15:20
Share :
Amazon Great Indian Festival Sale 27 Number Contest
27 नंबर का कॉन्टेस्ट

Amazon Great Indian Festival Sale 27 Number Contest: बस कुछ ही दिनों में दिग्गज ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन सेल शुरू कर देगा। दिवाली से पहले फ्लिपकार्ट को टक्कर देने के लिए अमेजन की खास तैयारी देखने को मिल रही है। अमेजन पर तगड़ी डील्स और ऑफर्स के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर अन्य खास चीजें उपलब्ध होने वाली है। 27 सितंबर 2024 को शुरू होने वाली अमेजन सेल की खास तैयारी देखने को मिल रही है। कंपनी अपने ग्राहकों को 27 नंबर से 5000 रुपये तक का वाउचर देने के लिए तैयार है।

जी हां, अमेजन की ओर से 27 नंबर से जुड़ा एक खास कॉन्टेस्ट शुरू किया गया है जिसके तहत ग्राहकों के पास 5000 रुपये तक का वाउचर हासिल करने का मौका है। आइए जानते हैं कि अमेजन के 27 नंबर के कॉन्टेस्ट में कैसे हिस्सा लिया जा सकता है?

---विज्ञापन---

27 नंबर से जीते 5 हजार का voucher

अमेजन पर 27 सितंबर 2024 से ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की शुरुआत होने वाली है। इससे पहले अमेजन ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक कॉन्टेस्ट शुरू किया है। इसके तहत विजेता को 27 नंबर से 5000 रुपये का वाउचर जीतने का मौका दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Flipkart Diwali सेल में iPhone 15 कितने में मिलेगा? जानें सभी मॉडल्स की कीमत

---विज्ञापन---

अमेजन के 27 नंबर के कॉन्टेस्ट में कैसे लें हिस्सा

अमेजन के इस प्रतियोगिता में भाग लेन आसान है। आपको जहां कहीं भी 27 नंबर दिखे बस उसकी तस्वीर क्लिक कर लें या फिक स्क्रीनशॉट ले लें। इसके बाद अमेजन कॉन्टेस्ट की पोस्ट पर कमेंट बॉक्स में तस्वीर को शेयर करें। इस बात का खास ध्यान रखें कि आपको #TaiyaariKaTyohaar और #AmazonGreatIndianFestival हैशटैग का भी इस्तेमाल करना है।

सिर्फ इतना ही नहीं, आपको @AmazonIn को टैग करने के अलावा 3 दोस्तों को आमंत्रित करना होगा। इसके अलावा टर्म्स एंड कंडीशन भी अप्लाई है। इसके तहत कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने वालों की उम्र 18 साल से ज्यादा की होनी चाहिए। अमेजन की ओर से 3 विजेताओं को 5000 रुपये का वाउचर दिया जाएगा। इस कॉन्टेस्ट में 26 सितंबर की रात तक ही पार्टिसिपेट कर सकते हैं।

कब होगी विजेता की घोषणा?

अमेजन के 27 नंबर वाले कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने वालों को 7 नंबर 2024 तक इंतजार करना होगा। अमेजन की ओर से विजेताओं की घोषणा 7 नंबर के दिन की जाएगी। विजेताओं को घोषणा के 30 दिनों के अंदर अपनी जानकारी को साझा करना होगा।

ये भी पढ़ें- Amazon सेल में 40 हजार रुपये सस्ता मिलेगा OnePlus का फोल्डेबल फोन

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Sep 25, 2024 03:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें