---विज्ञापन---

Best Recharge Plan: 300 रुपये से कम में पाएं 60 दिनों तक अनलिमिटेड डेटा समेत कई बेनिफिट्स

Best Recharge Plan under 300: क्या आप भी महंगे-महंगे प्लानों का रिचार्ज करवाकर थक चुके हैं? अब किसी ऐसे प्लान की तलाश में है जो कम कीमत में अधिक बेनिफिट्स के साथ आता हो? तो बस आपकी इस समस्या का हल हम लेकर आए हैं। आज हम आपके लिए एक ऐसा धांसू रिचार्ज प्लान लेकर […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Oct 12, 2022 13:07
Share :
Best Recharge Plan under 300, BSNL 296 Prepaid Plan

Best Recharge Plan under 300: क्या आप भी महंगे-महंगे प्लानों का रिचार्ज करवाकर थक चुके हैं? अब किसी ऐसे प्लान की तलाश में है जो कम कीमत में अधिक बेनिफिट्स के साथ आता हो? तो बस आपकी इस समस्या का हल हम लेकर आए हैं। आज हम आपके लिए एक ऐसा धांसू रिचार्ज प्लान लेकर आए हैं जिसकी कीमत 300 रुपये से कम है और बेनिफिट्स कई सारे हैं।

300 रुपये से कम के रिचार्ज में ग्राहक को 60 दिनों तक अनलिमिटेड डेटा, कॉलिंग समेत अन्य सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें WhatsApp Update: अब व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ सकते हैं 1,000 से ज्यादा मेंबर्स, मिलेगा प्रीमियम टूल

BSNL Best Recharge Plan under 300

दरअसल, BSNL की ओर से 296 रुपये का प्रीपेड प्लान पेश किया गया है। इस प्लान की वैधता 60 दिनों तक है। इसमें यूजर्स को कई सारे बेनिफिट्स मिलते हैं।

---विज्ञापन---

BSNL 296 Prepaid Plan Benefits

BSNL की ओर से 296 रुपये का प्लान कई धांसू फायदों के साथ पेश किया है। बात करें इसमें मिलने वाले डाटा बेनिफिट्स की तो इसमें यूजर को 120GB तक डाटा की सुविधा मिलती है। ये एक अनलिमिटेड डाटा प्लान है। अगर आप 120GB डेटा खत्म कर देते हैं तब भी आपको डाटा का लाभ मिल सकेगा। हालांकि, इसकी स्पीड घटकर 40kbps हो जाएगी।

5 घंटे तक अनलिमिटेड डेटा बेनिफिट

बीएसएनएल का 296 रुपये वाला प्लान कई बेनिफिट्स के साथ आता है। इस प्लान में यूजर को रोजाना 5 घंटे तक अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा प्राप्त होगी। रोजाना मध्यरात्री 12 बजे से सुबह 5 बजे तक के बीच में यूजर्स को डेटा की सुविधा अनलिमिटेड दी जाएगी।

अभी पढ़ें Amazon Diwali Sale में टैबलेट पर महालूट! 20 हजार का टैब सिर्फ 499 रुपये में!

डाटा के अलावा ये बेनिफिट्स भी शामिल

बीएसएनएल अपने 296 रुपये वाले प्लान में सिर्फ डाटा बेनिफिट नहीं देता है। इसमें अन्य बेनिफिट्स भी शामिल है। इसमें यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS का लाभ भी दिया जाता है। ऐसे में इस प्लान को एक अच्छा और सस्ता प्लान कहा जा सकता है। सिर्फ 296 रुपये में यूजर्स को 60 दिनों तक कॉलिंग, डाटा और एसएमएस जैसे लाभ मिल रहे हैं।

अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Oct 12, 2022 08:48 AM
संबंधित खबरें