---विज्ञापन---

Amazon सेल के बाद भी Realme GT 6T मिल रहा है इतना सस्ता! Gamers मिस न करें ये डील

Amazon Discount Offer on Realme GT 6T: अमेजन पर सेल एंड हो गई है बावजूद इसके Realme के गेमिंग फोन पर जबरदस्त डील मिल रही है। अगर आप भी गेमिंग करना पसंद करते हैं तो आपको ये डील मिस नहीं करनी चाहिए।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Aug 13, 2024 14:44
Share :

Amazon Discount Offer on Realme GT 6T: क्या आप 30,000 रुपये से कम कीमत में एक बढ़िया एंड्रॉयड फोन खरीदने की सोच रहे हैं? तो Realme GT 6T अब Amazon पर सेल खत्म होने के बाद भी भारी डिस्काउंट के साथ बिक रहा है। इस स्मार्टफोन की कीमत 30,000 रुपये है, जिसे अब लगभग 25,000 रुपये में खरीदा जा सकता है। Realme GT 6T को कुछ दिन पहले ही भारत में GT सीरीज को वापस लाते हुए लॉन्च किया गया था।

Realme GT 6T पर डिस्काउंट ऑफर

Amazon पर Realme GT 6T की कीमत 30,999 रुपये है, लेकिन खरीदारों को डिवाइस पर 4000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट भी मिल रहा है। इसके अलावा, Amazon एक्सचेंज ऑफर के जरिए 24,600 रुपये तक की छूट दे रहा है। हालांकि ये छूट आपके पुराने फोन की कंडीशन पर डिपेंड करता है। इसमें अगर आप कोई सैमसंग का पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो आप 1,720 रुपये का डिस्काउंट ले सकते हैं। इससे फोन का प्राइस 25 हजार के बजट में आ जाता है।

---विज्ञापन---

Realme GT 6T

Realme GT 6T: स्पेसिफिकेशन

Realme GT 6T में कई शानदार स्पेसिफिकेशन हैं, जो इसे एक हाई-परफॉर्मेंस स्मार्टफोन बनाते हैं। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर है, जो TSMC की 4nm पर बना है, जिसमें ऑक्टा-कोर CPU कॉन्फ़िगरेशन है: 2.8GHz पर एक Kryo Prime कोर, 2.6GHz पर चार Kryo Gold कोर और 1.9GHz पर तीन Kryo Silver कोर। ये कॉन्फ़िगरेशन फोन की स्पीड को नेक्स्ट लेवल पर ले जाता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : Flipkart Sale में मची लूट, 10 हजार रुपये की छूट के साथ मिल रहा है Motorola का लेटेस्ट फोन

कैमरा भी है जबरदस्त

रियर कैमरा सिस्टम में OIS के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा है, जिसमें f/1.88 अपर्चर वाला Sony LYT-600 सेंसर है। यह 60FPS पर 4K तक रिकॉर्ड कर सकता है। इसके अलावा, इसमें f/2.2 अपर्चर वाला 8MP का Sony IMX355 वाइड-एंगल लेंस, 1/4 इंच सेंसर है, जो 30FPS पर 2K करने में रिकॉर्ड करता है। फ्रंट कैमरा 90-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और f/2.4 अपर्चर वाला 32MP का Sony IMX615 सेंसर है।

बड़ी बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग

फोन में 2780×1264 (1.5K) के रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले, 1-120Hz से अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, 94.20% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 360Hz टच सैंपलिंग रेट है, जिसे टर्बो मोड में 2500Hz तक बढ़ाया जा सकता है। डिस्प्ले 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है और डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ DCI-P3 कलर गैमट का 100% कवर करता है। फोन में 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5500mAh की बैटरी है। डिवाइस कई 5G बैंड, डुअल-मोड SA/NSA, WiFi 6 और ब्लूटूथ 5.4 को सपोर्ट करता है।

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Aug 13, 2024 02:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें