Samsung Galaxy Z Flip 6 Discount Offer: पिछले कुछ वक्त से फोल्डेबल फोन बहुत ज्यादा पॉपुलर हो रहे हैं, लेकिन अक्सर इनकी कीमत बहुत ज्यादा होती है। ऐसे में अगर आप Samsung Galaxy Z Flip 6 पर नजर गड़ाए हुए हैं, तो शायद अब इसे खरीदने का सही टाइम आ गया है। Amazon इस स्टाइलिश फोल्डेबल पर 20 हजार रुपये की भारी छूट दे रहा है, जिससे यह पहले से कहीं ज्यादा किफायती हो गया है।
यही नहीं आप बैंक और एक्सचेंज ऑफर का इस्तेमाल करके और भी ज्यादा बचत कर सकते हैं। इससे कीमत और भी कम हो सकती है, जिससे Flip 6 उन लोगों के लिए एक बेहतरीन डील बन जाता है जो कम कीमत पर फोल्डेबल फ्लिप फोन खरीदना चाहते हैं। चलिए जानते हैं कि आप इस फोन को सबसे कम कीमत पर कैसे खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy Z Flip 6 डिस्काउंट ऑफर
Samsung Galaxy Z flip 6 को भारत में 1,09,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। हालांकि अब ये प्रीमियम फोल्डेबल फोन Amazon पर सिर्फ 89,999 रुपये की रियायती कीमत पर उपलब्ध है। इस डील को और भी बेहतर बनाने के लिए Amazon कुछ क्रेडिट कार्ड पर 2,000 रुपये तक की छूट दे रहा है। ज्यादा डिस्काउंट के लिए आप अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज कर सकते हैं। जहां आपको पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन के हिसाब 10 से 15 हजार रुपये कि छूट मिल सकती है।
सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 6 के स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 6 में 6.7 इंच का डायनामिक AMOLED 2X मेन डिस्प्ले है जिसमें FHD+ और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिल रहा है। साथ ही इस हैंडसेट में 3.4 इंच का सुपर AMOLED कवर डिस्प्ले है जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट है। गैलेक्सी Z फ्लिप 6 स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर देखने को मिल रहा है। फोटोग्राफी के लिए इस फोल्डेबल हैंडसेट में 50MP का मेन कैमरा और 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस है। फ्रंट में 10MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।
इसके अलावा, गैलेक्सी Z फ्लिप 6 में 4000mAh की बैटरी है जो 25W फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। यह फोल्डेबल डिवाइस ऑटो जूम जैसे AI फीचर्स के साथ भी आता है जो सब्जेक्ट को डिटेक्ट करके और जूम को एडजस्ट करके अपने आप सबसे अच्छी फ़्रेमिंग ढूंढ सकता है।