Airtel Daily 2GB Data Benefits: आजकल हम सभी के लिए कॉलिंग के साथ-साथ इंटरनेट भी काफी जरूरी हो गया है। दिनभर सोशल मीडियो का इस्तेमाल करना हो या किसी से वीडियो कॉल पर गपशप करनी हो, इसके लिए फोन में इंटरनेट कनेक्शन का होना बेहद जरूरी है, जो एक हाई स्पीड सपोर्ट के साथ आता हो।
इसके लिए मार्केट में कई अलग-अलग प्लान भी उपलब्ध हैं, लेकिन इसका चयन करना कई बार मुश्किल हो जाता है। अगर आप भी किसी ऐसे प्लान की तलाश में हैं जो अधिक डेटा की सुविधा के साथ आता हो और साथ में अन्य बेनिफिट्स भी देता हो तो एयरटेल का एक खास प्लान काम का हो सकता है।
दरअसल, देश की दूसरी प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी एयरटेल अपने ग्राहकों को कम कीमत में रोजाना 2जीबी डेटा की सुविधा प्रदान करती है। आइए एयरटेल के डेली 2जीबी डेटा प्लान के बारे में जानते हैं।
Airtel Daily 2GB Data Recharge Plan
एयरटेल अपने ग्राहकों को डेली 2जीबी डेटा बेनिफिट्स के साथ 800 रुपये से कम का प्लान ऑफर करता है। एयरटेल की ओर से 719 रुपये का एक प्लान ऑफर किया जाता है, जिसमें डेली 2 जीबी डेटा, कॉलिंग, एसएमएस समेत अन्य बेनिफ्ट्स दिए जाते हैं।
Airtel Rs 719 Benefits in Hindi
एयरटेल की ओर से 719 रुपये का रिचार्ज ऑफर किया जाता है। इस प्लान की वैधता 84 दिनों तक की है। इसमें रोजाना 2जीबी डेटा का बेनिफिट मिलता है। इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
इसके अलावा ये प्लान अनलिमिटेड 5जी डेटा बेनिफिट के साथ आता है। इसमें 3 महीने के लिए अपोलो 24/7 सर्किल मेंबरशिप भी मिलता है। इसके अलावा एयरटेल एक्स्ट्रीम मोबाइल पैक के जरिए किसी भी एक OTT ऐप का बेनिफिट भी हासिल कर सकते हैं। प्लान के साथ फ्री विंक म्यूजिक और फ्री हेलोट्यून और Fastag पर 100 रुपये का कैशबैक शामिल है।