Acer के लैपटॉप सबसे ज्यादा वैल्यू फॉर मनी होते हैं। इतना ही नहीं इनोवेशन में भी सबसे आगे रहते हैं। और अब कंपनी ने नया AI पावर्ड प्रीमियम लैपटॉप ‘Swift Neo’ को भारत में उतारा है। इस लैपटॉप को खास प्रोफेशनल, स्टूडेंट्स और कंटेंट क्रिएटर को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। अगर आप एक एडवांस्ड AI लैपटॉप ख़रीदने की सोच रहे हैं तो यह लैपटॉप आपके लिए काफी खास साबित हो सकता है। आइये जानते हैं एसर के इस नए लैपटॉप की कीमत और सभी फीचर्स के बारे में …
कीमत और उपलब्धता
Acer Swift Neo लैपटॉप को 61,990 रुपये की कीमत पेश किया गया है। यह लैपटॉप लैपटॉप Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। खास बात ये है कि इस लैपटॉप में सिर्फ Rose Gold कलर ही मिनए Acer Swift Neo लैपटॉप में 14 इंच का WUXGA डिस्प्ले दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटॉप में Intel Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2 और डुअल USB-C पोर्ट दिया गया है। कंपनी की दावा है कि लैपटॉप की बैटरी को सिंगल चार्ज करने पर इसकी बैटरी 8.5 घंटे तक चलती है।
परफॉरमेंस के लि Acer के इस लैपटॉप में Inel Core Ultra 5 प्रोसेसर दिया गया है। लैपटॉप में 32GB तक RAM के साथ 1TB तक इंटरनल स्टोरज दिया गया है। मल्टी टास्किंग के दौरान यह काफी बढ़िया रहने वाला है।
इस लैपटॉप का वजन 1.2 किलोग्राम है।
इस लैपटॉप में AI इंटीग्रेशन दिया गया है और यह स्विफ्ट नियो कोपाइलट-रेडी है। इसमें ऑन-डिवाइस AI कार्यों के लिए इंटेल AI बूस्ट मिलता है। वीडियो कॉ न्फ्रेंसिंग के लिए कंपनी के इस लैपटॉप में 1080p FHD वेबकैम मिल रहा है। इसमें एडवांस वीडियो कॉलिंग और प्राइवेस टूल शामिल हैं। लैपटॉप में डायमंड-कट टचपैड, वन-हैंड ओपन हिंज, फिंगरप्रिंट स्कैनर और एक कोपाइलट की के साथ एक बैकलिट कीबोर्ड भी दिया गया है। यह लैपटॉप बेहद खूबसूरत है और इसके फीचर्स भी बेहद एडवांस्ड हैं।
यह भी पढ़ें: 50,000 से कम में आते हैं ये तगड़े स्मार्टफोन, कैमरे से लेकर परफॉरमेंस में सुपरफास्ट