---विज्ञापन---

AC Tips: गर्मियों से पहले कर लें AC से जुड़े ये 5 काम, नहीं तो हो सकती हैं 4 समस्याएं

AC Cleaning Guide: अगर आप भी अब एयर कंडीशनर को फिर से यूज करने की सोच रहे हैं तो पहले AC से जुड़े ये 5 काम जरूर कर लें। नहीं तो ये 4 समस्याएं हो सकती हैं। चलिए इनके बारे में जानें...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Feb 9, 2025 14:57
Share :
AC Maintenance Tips

AC Maintenance Tips: सर्दियां खत्म होने को हैं और गर्मियां दस्तक दे रही है। दिन में अब काफी गर्मी महसूस होने लगी है। ऐसे में अब बहुत से लोग अपने पुराने एयर कंडीशनर को फिर से यूज करने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिना कामों को किए अगर आपने AC चलाया तो इससे 4 समस्याएं हो सकती हैं। इससे न सिर्फ AC की कूलिंग कैपेसिटी पर असर पड़ेगा, बल्कि बिजली की खपत भी बढ़ सकती है। इतना ही नहीं गंदे AC से एयर क्वालिटी भी खराब हो सकती है, जिससे हेल्थ प्रोब्लेम्स हो सकती हैं। इसलिए गर्मियों से पहले AC से जुड़े ये 5 काम कर लें। आइए इससे पहले जानें गंदे AC के कारण होने वाली समस्याएं…

गंदे AC से होने वाली 4 समस्याएं

  • कम ठंडक: काफी टाइम तक यूज न होने पर AC के अंदर धूल और बैक्टीरिया जमा हो सकते हैं, जिससे ठंडक भी कम हो सकती है।
  • पावर कंजप्शन बढ़ना: गंदे फिल्टर और ब्लॉकेज की वजह से AC को ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है, जिससे बिजली बिल भी बढ़ सकता है।
  • टेक्निकल फाल्ट: कई महीनों तक AC बंद रहने की वजह से तारों में टूट-फूट या पाइप में ब्लॉकेज हो सकती है, जिससे कूलिंग सिस्टम बिगड़ सकता है।
  • एयर क्वालिटी भी खराब: अगर AC साफ नहीं है तो इससे एयर क्वालिटी भी खराब हो सकती है और इससे निकलने वाली हवा में धूल और बैक्टीरिया हो सकते हैं।

गर्मियों से पहले कर लें AC से जुड़े ये 5 काम

कवर हटाएं: अगर आपने भी सर्दियों में एयर कंडीशनर को कवर करके रखा था, तो सबसे पहले इसे हटाकर बाहर की धूल को अच्छे से क्लीन करें।

---विज्ञापन---

पावर ऑफ करें: सफाई से पहले ही AC का प्लग निकाल दें और मेन स्विच ऑफ कर लें। इसके बाद ही फिल्टर की सफाई करें।

फिल्टर की सफाई करें: पावर ऑफ करने के बाद AC के फिल्टर को निकालें और पानी से अच्छे से धो लें। ज्यादा गंदगी होने पर हल्के डिटर्जेंट या ब्रश का यूज करें। पूरी तरह से सूखने के बाद ही इसे वापस AC में फिट करें।

---विज्ञापन---

ड्रेनेज पाइप क्लीन करें: इसके बाद ड्रेनेज पाइप को साफ करें। इसमें धूल और गंदगी जमा हो सकती है। अगर पाइप ब्लॉक होती है तो AC पानी को हवा के साथ कमरे में फेंकने लगता है। इसलिए पाइप को हल्के गुनगुने पानी से साफ करें।

आउटडोर यूनिट की सफाई करें: सबसे एंड में आउटडोर यूनिट को हल्के पानी के प्रेशर से धोएं ताकि धूल और गंदगी साफ हो जाए। इसके बाद यूनिट के फिन्स को ब्रश या मुलायम कपड़े से क्लीन करें ताकि एयरफ्लो सही से बना रहे।

ये भी पढ़ें : Flipkart Valentine Sale में फिर गिरी iPhone 16 और 16 Plus की कीमत, देखे शानदार डील

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Feb 09, 2025 02:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें