---विज्ञापन---

ऐसे 5 सरकारी ऐप्स, जिसे iPhone यूजर्स चाह कर भी नहीं कर सकते इस्तेमाल!

लोगों की सहायता के लिए सरकार ने बहुत सारे ऐसे ऐप्स लॉन्च किए हैं, जिससे घर बैठे ही सरकारी कामकाज हो सके। ऐसे में उन्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। केवल स्मार्टफोन या कंप्यूटर पर इंटरनेट की मदद से इन वेबसाइट और ऐप्स का इस्तेमाल करना काफी आसान है। अगर आप एक iPhone […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 7, 2023 16:38
Share :
Best 5 useful government apps, how to use myCGHS in smartphone, what is the use of PMO India app, how to learn on MyGrievance app, government unsupported apps in iPhone,
Best 5 useful government apps, how to use myCGHS in smartphone, what is the use of PMO India app, how to learn on MyGrievance app, government unsupported apps in iPhone,

लोगों की सहायता के लिए सरकार ने बहुत सारे ऐसे ऐप्स लॉन्च किए हैं, जिससे घर बैठे ही सरकारी कामकाज हो सके। ऐसे में उन्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। केवल स्मार्टफोन या कंप्यूटर पर इंटरनेट की मदद से इन वेबसाइट और ऐप्स का इस्तेमाल करना काफी आसान है। अगर आप एक iPhone यूजर हैं तो सावधान हो जाएं। 5 ऐसे सरकारी ऐप्स हैं, जिसे आईफोन यूजर्स चाहकर भी इस्तेमाल नहीं कर सकते है। आइए विस्तार से जानते हैं उन सभी सरकारी ऐप्स के बारे में।

MyGrievance

MyGrievance ऐप से नेशनल इनफॉरमेशन सेंटर और लोक सेवा विभाग से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं। इसके साथ ही लोक सेवा विभाग से जुड़ी शिकायत अब इस ऐप पर कर सकते हैं। फिलहाल ये सरकारी ऐप केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। ये iPhone यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। इसे एंड्रॉयड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Live Chat Apps: सिर्फ Omegle ही क्यों? इन 3 हिडेन ऐप्स से करें लाइव चैट और वीडियो कॉलिंग

myCGHS

myCGHS सरकारी ऐप एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए फ्री में गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इसे iPhone यूजर्स के लिए डेवलप नहीं किया गया है। इस सरकारी ऐप को iOS यूजर्स सिर्फ कंप्यूटर या लैपटॉप पर चला सकते हैं। इस ऐप को केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए बनाया गया है। इससे डॉक्टर और अन्य कल्याणकारी केंद्रों पर जाने से पहले घर बैठे अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये ऐप्स भी iPhone में नहीं कर सकते इस्तेमाल

ऐसे सरकारी ऐप्स जिसे आईफोन यूजर्स इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं, इस लिस्ट में Jeevan Pramaan, PMO India और Yogyata शामिल है। Jeevan Pramaan ऐप से पेंशनभोगी के जीवन प्रमाण पत्र डाउनलोड करते हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय से जुड़े काम के लिए PMO India ऐप को 13 भाषाओं के सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है। इस पर मन की बात सुन सकते हैं। सरकारी नौकरी लेने से पहली नई-नई चीजें सीखने के लिए Yogyata ऐप है। इस में सर्टिफिकेट भी डाउनलोड करने की सुविधा मिल जाती है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 07, 2023 04:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें