How Elon Musk Won Against China In Indonesia in Hindi : अप्रैल 2020 में इंडोनेशिया में चीन के एक रॉकेट में लॉन्चिंग के तुरंत बाद कुछ गड़बड़ी आ गई थी। इसके चलते इंडोनेशिया का 220 मिलियन डॉलर की नुसनतारा-2 सैटेलाइट तबाह हो गई थी। यह इस देश के लिए इसके कम्युनिकेशन नेटवर्क को मजबूत करने की कोशिशों को एक बहुत बड़ा झटका था। लेकिन चीनी रॉकेट की इस असफलता एक शख्स के लिए किसी वरदान से कम नहीं थी।
Satelit indonesia gagal mengorbit…
Chinese Long March 3B rocket fails during launch of Indonesian satellite https://t.co/3fjOxKH53X---विज्ञापन---— Pilpres 2024 (@InfoPilpres2024) April 10, 2020
एलन मस्क को मिला बड़ा मौका
चीन के रॉकेट को फेल होते देख इस मौके को भुनाया स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने। दरअसल, इंडोनेशिया ने अंतरिक्ष में सैटेलाइट स्थापित करने के लिए चीन की कंपनी चाइना ग्रेट वॉल इंडस्ट्री कॉर्प (CGWIC) को चुना था। इस कंपनी ने इंडोनेशिया को सस्ती फाइनेंसिंग और इसके अंतरिक्ष अभियानों के लिए विस्तृत सपोर्ट का वादा और चीन की ताकत की बात करते हुए यह काम हासिल किया था।
🔴LIVE: SpaceX HTS-113BT Telkomsat Falcon 9 Launch🚀
Experience the thrill of #SpaceX’s HTS-113BT launch!
Join us for live coverage of this historic #Falcon9 mission for #Telkomsat Indonesia.#Livestream #Science #Space #TRENDING #TrendingNews #LIVEhttps://t.co/KaRpulhUhf
— AstroYonder (@Astro_Yonder) February 19, 2024
चीन से निराश हुआ इंडोनेशिया
रिपोर्ट्स के अनुसार इस मामले की जानकारी रखने वाले जकार्ता के एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के अनुसार चीनी राकेट में आई गड़बड़ी इंडोनेशिया के लिए एक टर्निंग प्वाइंट की तरह थी। इसके बाद दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था इंडोनेशिया ने चीनी स्पेस कॉन्ट्रैक्टर्स के स्थान पर एलन मस्क की कंपनियों की मदद लेने का फैसला किया।
A Chinese rocket failure gave SpaceX a boost in Indonesia? Well, that’s one way to win over new customers!
— Arubino (@aruubino) February 20, 2024
आज स्पेसएक्स का तीसरा लॉन्च
नुसंतारा उस समय चीन की कंपनी की ओर से किया गया दूसरा सैटेलाइट लॉन्च था और स्पेसएक्स भी तब इतने ही सैटेलाइट लॉन्च कर चुकी थी। इसकी असफलता के बाद से स्पेसएक्स दो इंडोनेशियाई सैटेलाइट लॉन्च कर चुकी है जबकि चीन ने एक भी नहीं किया है। उल्लेखनीय है कि स्पेसएक्स आज यान मंगलवार को तीसरा सैटेलाइट लॉन्च करने जा रही है।
Targeting Tuesday, February 20 for a Falcon 9 launch of the @Telkomsat Merah Putih 2 mission from Space Launch Complex 40 in Florida→ https://t.co/bJFjLCiTbK
— SpaceX (@SpaceX) February 19, 2024
चीन से आगे कैसे निकले मस्क
रिपोर्ट्स के अनुसार स्पेसएक्स के चीन से आगे निकलने के पीछे के कारणों में लॉन्चिंग पर भरोसे का कॉम्बिनेशन, सस्ते रियूजेबल रॉकेट्स और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के एलन मस्क के साथ अच्छे निजी संबंध शामिल रहे। साल 2022 में इन दोनों के बीच एक बैठक हुई थी। इस बैठक में स्पेसएक्स को इसकी स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस के लिए रेग्युलेटरी अनुमति दी गई थी।
#SpaceX launches a communications satellite for Indonesia this afternoon at 6:21pm on #B1067. This marked the 12th launch for this booster & the 200th successful recovery of a #Falcon9. pic.twitter.com/acwYXkJbY4
— John N. McDonald (@Churchfacs) June 19, 2023
इंडोनेशिया व चीन का क्या रुख
इंडोनेशिया की सरकार के अधिकारियों का कहना है कि स्पेसएक्स एक बार भी हमारी सैटेलाइट लॉन्च करने में असफल नहीं रही है। इसके अलावा अप्रैल 2020 की घटना ने भी जकार्ता के लिए एक बार फिर से चीनी कंपनी के पास जाने का विकल्प खत्म कर दिया था। वहीं, चीन के विदेश मंत्रालय ने इसे लेकर कहा है कि इसकी स्पेस कंपनियां इंडोनेशिया के साथ विभिन्न स्वरूपों में सहयोग कर रही हैं।
ये भी पढ़ें: Apple ने 2023 में बेचे 23.50 करोड़ iPhone! पिछले 10 साल में की कितनी कमाई?
ये भी पढ़ें: दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है जम्मू का Chenab Bridge, इससे जुड़े 10 Facts
ये भी पढ़ें: क्या है Zombie Deer Disease? इंसानों को कर सकती है बीमार! एक्सपर्ट्स की राय