---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Zee Cine Awards 2025: किसने जीता कौन-सा अवॉर्ड? देखिए विजेताओं की पूरी लिस्ट

Zee Cine Awards 2025: श्रद्धा कपूर और कार्तिक आर्यन को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला, और 'लापता लेडीज' को भी कई बड़े अवॉर्ड्स मिले।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 18, 2025 12:36

Zee Cine Awards 2025 का आयोजन मुंबई में हुआ, जिसमें बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं। इस इवेंट में कार्तिक आर्यन, जैकलीन फर्नांडिज, रश्मिका मंदाना, विक्रांत मैसी, तमन्ना भाटिया, नितांशी गोयल, कृति सेनन, अनन्या पांडे, विवेक ओबेरॉय और राशा ठडानी जैसे सितारे नजर आए।

किसको कौन-सा अवॉर्ड मिला?

कार्तिक आर्यन और श्रद्धा कपूर को बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। लापता लेडीज, स्त्री 2, भूल भुलैया 3 और अमर सिंह चमकीला जैसी फिल्मों ने कई पुरस्कार अपने नाम किए।अमर कौशिक की फिल्म स्त्री 2 को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला। इस फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना ने अहम किरदार निभाए हैं।

---विज्ञापन---

अवार्ड्स की पूरी लिस्ट:

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन: दर्शन झालान- लापता लेडीज

बेस्ट वीएफएक्स: मुंझ्या

---विज्ञापन---

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन: अमर सिंह चमकीला

बेस्ट लिरिक्स: इरशाद कामिल-“मैनू विदा करो”

बेस्ट सिनेमैटोग्राफी: लापता लेडीज

बेस्ट साउंड डिजाइन: किंगशुक मोरन- स्त्री 2

बेस्ट एडिटिंग: आरती बजाज- अमर सिंह चमकीला

बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर: संदीप शिरोडकर- भूल भुलैया 3

बेस्ट म्यूजिक: सचिन-जिगर- स्त्री 2

बेस्ट फिल्म: स्त्री 2

बेस्ट एक्ट्रेस: श्रद्धा कपूर- स्त्री 2

बेस्ट एक्टर: कार्तिक आर्यन- भूल भुलैया 3

अवॉर्ड शो में इन सितारों की परफॉर्मेंस

इस इवेंट में कई सितारों ने शानदार परफॉर्मेंस दी। कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे, टाइगर श्रॉफ और रश्मिका मंदाना ने स्टेज पर डांस किया। कार्तिक ने भूल भुलैया 3 के अपने गाने पर डांस किया, जबकि रश्मिका ने पुष्पा फिल्म के फेमस गाने “सामी सामी” पर डांस किया।

एक वीडियो में दिखा कि अनन्या और कृति सेनन आपस में बातें कर रही थीं और अनन्या ने कार्तिक को गले भी लगाया। विक्रांत मैसी और अपारशक्ति खुराना ने भी स्टेज पर मजेदार एक्ट किया। एक और क्लिप में तमन्ना भी उनके साथ स्टेज पर नजर आईं और तीनों ने मिलकर स्त्री 2 के गाने “आज की रात” पर डांस किया। एक फोटो में देखा गया कि जब रवि किशन बोल रहे थे, तब कार्तिक स्टेज पर मुस्कुरा रहे थे।

ये भी पढ़ें- क्या फीस को लेकर नहीं बनी बात? श्रद्धा कपूर ने किया एकता कपूर की फिल्म से किनारा

First published on: May 18, 2025 12:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें