---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

IPL 2025: Yuzvendra Chahal की हैट्रिक देख बाग-बाग हुआ RJ Mahvash का दिल, बताया वॉरियर!

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मैच में भारत के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने हैट्रिक लेकर नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। चहल के इस कारनामे के बाद रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश ने एक पोस्ट के जरिए उन्हें वॉरियर बता दिया।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Apr 30, 2025 22:25
RJ Mahvash Reacts to Chahal Hattrick
RJ Mahvash Reacts to Chahal Hattrick

IPL 2025 में एक बार फिर युजवेंद्र चहल ने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया है। 30 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए हाई-वोल्टेज मुकाबले में चहल ने हैट्रिक लेकर न सिर्फ अपनी टीम को शानदार बढ़त दिलाई, बल्कि एक नया रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। उनकी इस शानदार परफॉर्मेंस के बाद सोशल मीडिया पर जमकर तारीफें हो रही हैं। लेकिन सबसे खास बात रही उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश की प्रतिक्रिया, जिसने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

चहल की गेंदबाजी से CSK के उड़े होश

मैच की शुरुआत से ही चहल का मूड कुछ अलग नजर आ रहा था। पिच से उन्हें खास मदद नहीं मिल रही थी, लेकिन उनकी लाइन और लेंथ ने बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। खासकर मिडिल ओवर्स में चहल ने जबरदस्त वापसी की और लगातार तीन गेंदों पर तीन बड़े विकेट चटकाकर दर्शकों को रोमांच से भर दिया। उनकी इस हैट्रिक से चेन्नई की टीम बुरी तरह लड़खड़ा गई और रनों की रफ्तार थम गई।

---विज्ञापन---

 

महवश की इंस्टा स्टोरी बनी सुर्खियों में

युजवेंद्र चहल की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश ने भी रिएक्ट किया। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘गॉड मोड ऑन है क्या? एक सच्चे वॉरियर की ताकत है सर!’ इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। कई यूजर्स का मानना है कि ये दोनों के रिश्ते को पब्लिक करने का इशारा हो सकता है।

फैंस बोले-‘प्यार में है पावर’

महवश के इस स्टेटमेंट के बाद ट्विटर पर ‘चहल-महवश’ ट्रेंड करने लगा। फैंस ने चहल की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि जब इंसान को सही मोटिवेशन मिले तो मैदान में उसका प्रदर्शन भी उसी लेवल का होता है। कई यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘अब तो तय है, विकेट्स भी मोहब्बत में गिरते हैं।’

चहल के नाम कई कीर्तिमान

गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल पहले ही आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। इस ताजा हैट्रिक के बाद उन्होंने ये साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक नंबर है और अनुभव का कोई विकल्प नहीं। उनकी गेंदबाजी में न सिर्फ टैक्टिकल क्लास है, बल्कि उनमें विकेट लेने की भूख भी जस की तस बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: 9 एपिसोड की इस सीरीज में सस्पेंस-थ्रिलर का जबरदस्त डोज, फैमिली लव के साथ दिखेगा ड्रामा

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Apr 30, 2025 10:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें