---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

RJ Mahvash ने Yuzvendra Chahal को दिए लाल गुलाब? क्रिकेटर ने पोस्ट में टैग करके किया डिलीट

भारत के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चाओं में हैं। आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की तरफ से खेल रहे चहल ने हाल ही में लाल गुलाबों के साथ एक तस्वीर शेयर की जिसमें उन्होंने आरजे महवश को टैग किया था।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Apr 17, 2025 21:44
RJ Mahvash Gave red roses bouquet to Yuzvendra Chahal?
RJ Mahvash Gave red roses bouquet to Yuzvendra Chahal?

टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का नाम इन दिनों उनकी क्रिकेट परफॉर्मेंस से ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में है। जहां मार्च 2025 में उनकी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक की खबर ने सबको चौंकाया था, वहीं अब चहल और रेडियो जॉकी महवश के बीच बढ़ती नज़दीकियां एक बार फिर सोशल मीडिया पर हलचल मचा रही हैं।

लाल गुलाब वाली सेल्फी से फिर अटकलें

हाल ही में चहल ने आईपीएल 2025 के दौरान इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला जिसमें वह हाथ में एक बड़ा सा गुलाबों का गुलदस्ता लिए नजर आ रहे थे। सबसे खास बात ये रही कि उन्होंने इस पोस्ट में RJ महवश को टैग किया, लेकिन कुछ ही देर बाद टैग हटाकर वही फोटो दोबारा पोस्ट की। फैंस ने फौरन इस पर रिएक्ट किया और उनके रिलेशनशिप की चर्चाओं को फिर हवा मिल गई।

---विज्ञापन---

CHahal Insta

सोशल मीडिया पर हुआ कंफ्यूजन

चहल का सोशल मीडिया हमेशा मजेदार और एनर्जेटिक पोस्ट्स से भरा रहता है, लेकिन RJ महवश के साथ उनकी बातचीत और स्टोरीज ने कई बार लोगों को सोचने पर मजबूर किया है। कुछ यूजर्स ने उन्हें ‘टीनेजर वाला बिहेवियर’ करने वाला बताया, वहीं कुछ ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि ‘अगर यही पोस्ट धनश्री करती तो अभी तक ट्रोल हो चुकी होती।’

---विज्ञापन---

RJ महवश बोलीं- रिलेशन में नहीं हूं

वहीं दूसरी ओर एक हालिया इंटरव्यू में RJ महवश ने साफ तौर पर कहा कि वो फिलहाल सिंगल हैं और सिर्फ गंभीर रिश्तों में विश्वास करती हैं। उन्होंने ये भी कहा कि शादी का कांसेप्ट उन्हें बहुत क्लियर नहीं लगता, लेकिन अगर कभी प्यार हुआ तो वह उसके लिए पूरा समर्पण दिखाना चाहेंगी। उन्होंने अपनी सोच को ‘धूम’ फिल्म से जोड़ते हुए कहा कि वो किसी ऐसे इंसान की तलाश में हैं जो उनके साथ लाइफ का असली एडवेंचर शेयर कर सके।

चहल और धनश्री की प्रेम कहानी का दुखद अंत

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की मुलाकात एक डांस क्लास के दौरान हुई थी और 2020 में दोनों ने शादी की थी। लेकिन धीरे-धीरे दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगीं। 2022 में अफवाहें आईं कि दोनों अलग हो रहे हैं, जिसे उन्होंने नकारा भी, लेकिन 2024 में चहल ने सोशल मीडिया से धनश्री की सारी फोटोज़ डिलीट कर दीं और आखिरकार मार्च 2025 में दोनों का तलाक हो गया।

चहल और महवश एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं?

इस सवाल का जवाब फिलहाल अधर में है। जहां चहल के पोस्ट और इशारे कुछ और कहते हैं, वहीं महवश का स्टैंड बिल्कुल अलग है। दोनों के बीच क्या चल रहा है, ये तो समय ही बताएगा, लेकिन फिलहाल दोनों को लेकर कुछ भी साफ तौर पर कहा नहीं जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Rupali Ganguly की सौतेली बेटी का छलका दर्द, कानूनी लड़ाई के बीच परिवार पर लगाया आरोप

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Apr 17, 2025 09:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें