---विज्ञापन---

2 बीवियां, 4 बच्चे, चौथी शादी की अफवाह के बीच पांचवी बार पिता बनेंगे Armaan Malik, दूसरी पत्नी ने किया कन्फर्म

Armaan Malik Wife Payal Gets Pregnant: जाने-माने यूट्यूबर अरमान मलिक को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अरमान अब पांचवी बार पिता बनने वाले हैं।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Oct 30, 2024 18:56
Share :
पायल मलिक फिर हुईं प्रेग्नेंट?
पायल मलिक फिर हुईं प्रेग्नेंट?

Armaan Malik Wife Payal Gets Pregnant: जाने-माने यूट्यूबर अरमान मलिक की पत्नी पायल मलिक एक बार फिर प्रेग्नेंट हुई हैं। उन्होंने अपने फैंस को बताया कि वो फिर से प्रेग्नेंट हैं और आने वाले दिनों में उनकी गोदभराई की तैयारी भी चल रही है। पायल ने अपने व्लॉग में ये जानकारी सभी फैंस के साथ शेयर की, जिसमें वो अपने बेबी शावर के बारे में बताती हुई नजर आ रही हैं।

व्लॉग में पायल ने क्या कहा?

पायल का कहना है कि वो तीन महीने बाद इस गुड न्यूज को शेयर करने वाली थीं, लेकिन उन्होंने इसे जल्दी ही अपने फैंस को सुनाने का फैसला किया। पायल के साथ उनकी सौतन और अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने भी इस खुशखबरी को कन्फर्म किया। कृतिका ने पायल की बेटी तूबा को गोद में उठाकर मजाक में पूछा कि उसे क्या चाहिए, काका या काकी? तूबा ने तोतली आवाज में काका का नाम लिया, जिस पर पायल ने मुस्कुराते हुए कहा कि घर में पहले से ही कई काका हैं।

---विज्ञापन---

पांचवी बार पिता बनेंगे अरमान

यूट्यूबर अरमान मलिक की पत्नी के फिर से मां बनने की अनाउंसमेंट के बाद अब अरमान मलिक पांचवी बार पिता बनेंगे। बिग बॉस ओटीटी 3 का हिस्सा रह चुकी मलिक परिवार अक्सर लाइमलाइट में रहती है। अरमान मलिक की सबसे पहले शादी तब हुई थी जब वो नाबालिग थे, जिसके बाद उनका तलाक हो गया था। उसके बाद उन्होंने पायल मलिक के साथ शादी की, जिनसे उन्हें एक बेटा हुआ चीकू।

---विज्ञापन---

इसके बाद अरमान मलिक ने एक बीवी के होते हुए कृतिका मलिक को भी पत्नी बनाकर अपने घर ले आए। हाल ही में कृतिका से उन्हें एक बेटा और पायल से एक और बेटा और बेटी भी हुई थी। अब अगर वाकई पायल प्रेग्नेंट हैं तो घर में पांचवा बच्चा आएगा।

चौथी शादी की अफवाहें

मलिक परिवार को लेकर इन दिनों अरमान मलिक की चौथी शादी होने की अफवाहें भी उड़ रही हैं। बीते दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ जिसमें अरमान के बेटे की केयरटेकर लक्ष्य अरमान के लिए करवा चौथ का व्रत खोलते हुए नजर आईं। खबरें हैं कि अरमान बेटे की केयरटेकर से शादी करने जा सकते हैं, हालांकि लेटेस्ट व्लॉग में पायल मलिक ने ऐसी खबरों का खंडन करते हुए कहा है कि हमारे होते हुए घर में अब कोई तीसरी पत्नी नहीं आएगी।

यह भी पढ़ें: दिवाली पार्टी में हाई सिक्योरिटी के साथ पहुंचे Baba Siddiqui के करीबी Munawar Faruqui, गैंग की हिट लिस्ट में हैं शामिल

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Oct 30, 2024 06:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें