---विज्ञापन---

Lookback 2023: इस साल इन पांच फिल्मों की कमाई हुईं 600 करोड़ पार, मिला दर्शकों का बेशुमार प्यार

Movies Earned More Than 600 Crore: एनिमल के अलावा भी लिस्ट में ऐसी चार अन्य फिल्में हैं जिन्होंने टिकट खिड़की पर बंपर शुरुआत के साथ ताबड़तोड़ कमाई की है।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Dec 12, 2023 20:36
Share :
Movies Earned More Than 600 Crore
image credit: social media

Movies Earned More Than 600 Crore: इस साल हिंदी सिनेमा में कई ऐसी फिल्में हैं जिन्होंने बंपर कमाई की है। इसकी शुरुआत पठान से हुई है। हालांकि इस वक्त फिल्म एनिमल को लेकर खूब हल्ला मचा हुआ है। यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस के अलावा वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी बंपर कमाई कर रही है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 737.98 करोड़ का बंपर कलेक्शन कर लिया है। लेकिन एनिमल के अलावा भी लिस्ट में ऐसी चार अन्य फिल्में हैं जिन्होंने टिकट खिड़की पर बंपर शुरुआत के साथ ताबड़तोड़ कमाई (Movies Earned More Than 600 Crore) की है।

पठान

---विज्ञापन---

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम पठान का है। साल 2023 के शुरुआत में रिलीज हुई शाहरुख खान की पठान पर जमकर विवाद हुआ था। इस फिल्म को गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले रिलीज किया गया था। सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म के जरिए शाहरुख खान ने बड़े पर्दे पर करीब चार साल बाद वापसी की थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 1050.3 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Salman Khan के मेकअप आर्टिस्ट पर लोहे की रॉड से हमला, अस्पताल में कराया गया भर्ती

गदर 2

इस लिस्ट में दूसरा नाम गदर 2 का है। गदर से करीब 22 साल बाद रिलीज हुई इस फिल्म को देखने के लिए थिएटर्स में लोगों की बंपर भीड़ देखने को मिली थी। कम बजट में बनी इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक पागल हो गए थे। फिल्म ने केवल घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 525 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। इसके अलावा इसका वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 691 करोड़ के आसपास था।

जवान

यह इस साल की शाहरुख खान की दूसरी फिल्म है, जिसने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सिनेमाघरों में यह फिल्म की दिनों तक धूम मचाती रही है। पांच भाषाओं में रिलीज हुई इस फिल्म ने सिर्फ भारत में 600 करोड़ का कलेक्शन किया है, वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म का कारोबार करीब 1160 करोड़ के आसपास रहा था।

लियो

थलपति विजय की फिल्म लियो भी इस साल की ताबड़तोड़ कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने भी चांदी कूटी थी। देश ही नहीं फिल्म का क्रेज विदेशों में भी देखने को मिला था। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 600 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था।

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Dec 12, 2023 08:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें