---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

एक्ट्रेस के गजरे पर कैसे लग गया 1 लाख का फाइन, क्या हैं इस देश के नियम?

Actress Navya Nair Gajra Case: मलयालम फिल्मों की अभिनेत्री नव्या नायर पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। खास बात यह है कि उनपर ये फाइन गजरा ले जाने की वजह से हुआ है। आइए आपको एक अनोखे नियम के बारे में बताते हैं।

Author Written By: Pushpendra Sharma Author Edited By : Pushpendra Sharma Updated: Sep 7, 2025 22:22
Navya Nair Gajra
एक्ट़्रेस नव्या नायर पर लगा जुर्माना। Credit- X

Actress Navya Nair Gajra Case: भारतीय महिलाएं गजरे को अपने आभूषण के तौर पर लगाती हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इसे लगाने पर 1 लाख तक का भारी भरकम फाइन लग जाए। जी हां, कुछ ऐसा ही हुआ है भारतीय एक्ट्रेस नव्या नायर के साथ। उन्हें चमेली या मोगरे के फूल का गजरा लगाना महंगा पड़ गया। मलयालम एक्ट्रेस पर ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में 1980 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर यानी करीब 1.14 लाख रुपये का जुर्माना लग गया है। आइए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है?

हैंडबैग में रख लिया गजरा

दरअसल, नव्या ने गजरे के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने व्यंग्य करते हुए लिखा कि जुर्माना भरने से पहले ठीक का ड्रामा। इस वीडियो में वह गजरा लगाए फ्लाइट में बैठी नजर आ रही हैं। जानकारी के अनुसार, एक्ट्रेस मलयाली एसोसिएशन ऑफ विक्टोरिया की ओर से आयोजित होने वाले ओणम समारोह में हिस्सा लेने मेलबर्न जा रही थीं। उसी दौरान उन पर ये जुर्माना लगाया गया। बकौल नव्या, कोच्चि से निकलने से पहले उनके पिता ने उन्हें दो गजरे खरीदकर दिए थे। एक को उन्होंने पहनने को कहा, जबकि दूसरा हैंडबैग में रखने को बोला। करीब 15 लंबा गजरा उन्होंने अपने बैग में रख लिया।

---विज्ञापन---

मेलबर्न में रोका गया

इसके बाद जब वह मेलबर्न एयरपोर्ट पहुंचीं तो उन्हें रोक लिया गया। नायर ने कहा कि ये ऑस्ट्रेलिया के नियमों के विरुद्ध था। उन्होंने इसे एक अनजाने में हुई गलती बताते हुए कहा कि अधिकारियों ने उन्हें 28 दिन के भीतर जुर्माना भरने का निर्देश दिया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Hritik Roshan की हीरोइन फिल्मों में करना चाहती हैं कमबैक, काम को तरस रही ये एक्ट्रेस

क्या हैं ऑस्ट्रेलिया के नियम?

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के एग्रीकल्चर, फॉरेस्ट्री और फिशरीज डिपार्टमेंट के अनुसार इंटरनेशनल ट्रैवलर्स को कटे हुए फूल या पत्ते लाने की मनाही है। इसके लिए पहले अधिकारियों को जानकारी देनी जरूरी होती है। अधिकारी इसके बाद इन फूलों या पत्तों की जांच करते हैं। ताकि कीटों या बीमारियों का खतरा न हो। विभाग के अनुसार यात्रियों को अपने कार्ड पर प्लांट संबंधी जानकारी देनी जरूरी होती है। वरना उनपर 6600 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (3.81 लाख रुपये) तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। इसके साथ ही मुकदमा भी हो सकता है। यही नहीं, उनका वीजा भी रद्द किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: हिंदी सिनेमा की वो फिल्म, जो एक ही नाम पर 3 बार बनी, तीनों बार निकली मनहूस

First published on: Sep 07, 2025 10:11 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.