Alia Bhatt PA Arrest: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस की प्रोडक्शन कंपनी इटरनल सनशाइन प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के अकाउंट से कथित तौर पर पैसों का घपला किया गया है। यही नहीं आलिया के अकाउंट से भी पैसे ठगने का आरोप है। यह आरोप एक महिला वेदिका प्रकाश शेट्टी पर लगा है जिन्हें जुहू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।बता दें कि वेदिका प्रकाश शेट्टी एक्ट्रेस आलिया भट्ट की एक्स पर्सनल असिस्टेंट रह चुकी हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एक्ट्रेस ने दर्ज कराई थी शिकायत
इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया भट्ट के प्रोडक्शन हाउस इटरनल सनशाइन प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के अकाउंट और पर्सनल अकाउंट से 76 लाख रुपये से ज्यादा रुपये निकाले हैं। इस धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने वेदिका प्रकाश शेट्टी को गिरफ्तार करने के बाद जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि आलिया भट्ट और उनकी मां सोनी राजदान ने कई महीने पहले वेदिका के खिलाफ जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने उन्हें बेंगलुरु में ट्रैक करने के बाद गिरफ्तार किया है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
पुलिस हिरासत में भेजा गया
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि वेदिका प्रकाश शेट्टी पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 316(4) और 318(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है। एक्ट्रेस को गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किया गया था जहां से उन्हें 10 जुलाई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। फिलहाल इस मामले में आलिया भट्ट या उनकी टीम की तरफ से कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें: Raj Nidimoru की बाहों में बाहें डाले Samantha की तस्वीर वायरल, डेटिंग रूमर्स को फिर मिली हवा
कौन हैं वेदिका प्रकाश शेट्टी?
बता दें कि वेदिका प्रकाश शेट्टी एक्ट्रेस आलिया भट्ट की एक्स पर्सनल असिस्टेंट रह चुकी हैं। उन्होंने साल 2021 से 2024 के बीच तक एक्ट्रेस की पर्सनल सेक्रेटरी के तौर पर काम किया था। रिपोर्ट में बताया गया है कि वेदिका ने आलिया भट्ट के जाली साइन करते हुए इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया था।