---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘छिनी शोहरत, रहा गया सिर्फ दर्द…’, कौन थीं बॉलीवुड की ‘रबर गर्ल’? जिनके थे शाही ठाठ और आलीशान शौक

Bollywood Rubber Girl: बॉलीवुड के कई ऐसे पॉपुलर आइटम सॉन्ग हैं, जो बेहद पॉपुलर हैं और आज भी लोग उन्हें सुनना पसंद करते हैं। आज हम आपको हिंदी सिनेमा की रबर गर्ल के बारे में बता रहे हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Sep 4, 2025 21:40
cuckoo moray
कौन थीं बॉलीवुड की 'रबर गर्ल'? IMAGE CREDIT- Social media

Bollywood Rubber Girl: हिंदी फिल्मों के सीन्स से लेकर उनके गानों तक ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। बॉलीवुड के कई ऐसे पॉपुलर आइटम सॉन्ग हैं, जो बेहद पॉपुलर हैं और आज भी लोग उन्हें सुनना पसंद करते हैं। आज हम आपको हिंदी सिनेमा की रबर गर्ल के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने अपने डांस से पर्दे पर सबका दिल जीत लिया था। आइए जानते हैं कि कौन थीं बॉलीवुड की रबर गर्ल?

कौन थीं बॉलीवुड की रबर गर्ल?

बॉलीवुड की रबर गर्ल की बात करें तो वो कोई और नहीं बल्कि कुक्कू मोरे थीं। जी हां, वही कुक्कू मोरे जिनका डांस देखने के लिए दर्शक उतावले रहते थे और उन्हें प्यार से ‘रबर गर्ल’ कहते थे। कुक्कू मोरे का डांस इतना कमाल का होता था कि कोई भी बिना तारीफ के नहीं रह पाता था। साल 1946 में फिल्म ‘अरब का सितारा’ से कुक्कू छा गई थीं। इसी फिल्म से उन्हें बड़ा ब्रेक मिला था।

---विज्ञापन---

कई फिल्मों में दिए डांस नंबर

इसके बाद कुक्कू नहीं रुकी और उन्होंने एक के बाद एक फिल्मों में डांस नंबर दिए और वो हिट होती चली गईं। दर्शक उनके डांस से बेहद इम्प्रेस होते थे और उन्होंने ही इंडस्ट्री में कैबरे डांस की पहचान बनाई थी। अपनी मेहनत के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली कुक्कू अपने समय की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में से एक थीं।

रानी की तरह रहती थी कुक्कू

जी हां, उस समय एक फिल्म के लिए हीरोइनें 6 से 7 हजार रुपये लेती थी, लेकिन कुक्कू सिर्फ एक गाने के लिए इतनी फीस चार्ज करती थी। कुक्कू के पास बंगला, गाड़ी, हजारों ड्रेस और जूतों का कलेक्शन हुआ करता था। कुक्कू की पार्टियों में फिल्मी दुनिया के बड़े लोग शामिल होते थे। अपनी पार्टी में कुक्कू ने हमेशी रानी की तरह एंट्री लेती थी।

---विज्ञापन---

इलाज कराने के भी नहीं बचे पैसे

हमेशा रानी की तरह अपनी लाइफ जीने वाली कुक्कू की किस्मत ने आखिर में आकर पलटी मारी। कुक्कू को काम की कमी और टैक्स के कई मामलों में उलझना पड़ा और उनकी सारी दौलत चली गई। फिल्मों में काम ना मिलने के बाद उन्हें कैंसर हो गया। कभी रानी की तरह रहने वाली कुक्कू के पास इतने भी पैसे नहीं बचे कि वो अपना इलाज करा सके। कभी फाइव स्टार होटल में खाना खाने वाली कुक्कू को आखिरी समय में सड़क पर सब्जियां बीनकर पेट भरना पड़ा। 1981 में कुक्कू ने दुनिया को अलविदा कह दिया था।

यह भी पढ़ें- बॉलीवुड के वो डायरेक्टर, जिन्होंने 3 बार की शादी, किसी फिल्म से कम नहीं रही पर्सनल लाइफ

First published on: Sep 04, 2025 09:40 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.